पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शनिवार को जारी किए गए सूचना में स्पष्ट किया गया है कि 24 और 26 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा दो पालियों में राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी. दी गई सूचना के अनुसार 24 अगस्त को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन में 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य अध्ययन ( वर्ग 1 से 5 तक के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए) की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रश्न पत्र लीक के बाद अब BPSC में घोटाला! करोड़ों की गड़बड़ी आई सामने
ये है परीक्षा का शेड्यूल : जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दिन में 3:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस पाली में सामान्य अध्ययन (वर्ग 1 से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए) आयोजित होगी. इसी प्रकार 25 अगस्त को पहली पाली में भाषा (अर्हता) (सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) सुबह 10 बजे से दिन में 12 बजे तक आयोजित की जाएगी तथा दूसरी पाली में दिन में 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक भाषा (अर्हता) (सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए) आयोजित होगी. जबकि 26 अगस्त को पहली पाली में दिन में 10 बजे से लेकर दिन में 12 बजे तक सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 9 से 10 तक के अभ्यर्थियों के लिए) तथा दिन में 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 11 से 12 तक के अभ्यर्थियों के लिए) आयोजित होगी.
प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 10 अगस्त से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि इन्हें परीक्षाओं के लिए 10 अगस्त से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पूर्व हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा. डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड और जिले का नाम अंकित रहेगा.
20 अगस्त तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अंतिम दिन : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी अभ्यर्थी प्रतिपाली प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में निरीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द कराना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में पूरी जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएगी. 10 अगस्त से परीक्षा के 4 दिन पहले तक यानी 20 अगस्त तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे.
1 घंटा पूर्व मिलेगा परीक्षा हॉल में प्रवेश : इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, यानी एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद यूज ओएमआर आंसर शीट को सील बंद कराने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे.