ETV Bharat / state

पटना: 4 नंवबर से शिक्षक अभ्यार्थियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, विज्ञप्ति जारी नहीं होने से हैं नाराज - patna latest news

पटना में शिक्षक अभ्यर्थी (Teacher Candidates In Patna) कल यानी 4 नंवबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेंगें. शिक्षा विभाग ने इसी साल 26 मई को ही जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने संबंधित शेड्यूल जारी किया था. लेकिन अबतक विज्ञप्ति जारी नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

शिक्षिक अभ्यार्थियों का अनिश्चितकालीन आन्दोलन
शिक्षिक अभ्यार्थियों का अनिश्चितकालीन आन्दोलन
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:36 PM IST

पटना: राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थी हड़ताल (Teacher Candidates Will Strike In Patna) करेंगे. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर सरकार की ओर से विज्ञापन जारी नहीं करने के विरोध में शुक्रवार यानी 4 नवंबर से फिर शिक्षक अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने का ऐलान किया है. जबकि शिक्षा विभाग ने इसी साल 26 मई को ही जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने संबंधित शेड्यूल जारी किया था. लेकिन अबतक विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है. ऐसी परिस्थिति में आन्दोलन के अलावा कोई विकल्प उनके पास नहीं है. ये बातें बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ (Bihar Primary Youth Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव और नितेश पांडेय ने गुरुवार को कही. इनका यह भी कहना था कि राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के 80 हजार पद रिक्त हैं, आदेश के बाद भी जुलाई में विज्ञापन जारी नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

'शुक्रवार से शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेंगें. बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर लंबे समय से आन्दोलन होता रहा है. मई महीने में 22 दिनों के आन्दोलन के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को विज्ञापन का शेड्यूल मिला था. जिसमें जुलाई के अंतिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की बात कही गयी थी,' - दीपांकर गौरव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ

शिक्षक अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे : उन्होंने सरकार पर जान-बूझकर टाल-मटोल करने का आरोप लगाया है. जुलाई में तय शेड्यूल के बाबजूद विज्ञप्ति जारी नहीं होने से निराश शिक्षक अभ्यर्थियों ने एक अगस्त से लगातर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. 22 अगस्त को डाक बंगला चौराहे को अभ्यर्थियों ने चार घंटे अपने कब्जे में रखा था. शिक्षक अभ्यर्थियों का यह आन्दोलन देशव्यापी बना था. बाद में नए शिक्षा मंत्री के बहुत जल्द विज्ञप्ति जारी करने के आश्वासन के बाद आन्दोलन स्थगित हुआ था. संघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष पुष्पलता यादव एवं अनामिका ने बताया कि उन्होंने 2019 में ही सीटेट की परीक्षा पास की है. लेकिन विज्ञप्ति जारी नहीं होने से अब तक वे सड़क पर हैं.

विज्ञप्ति जारी नहीं होने से नाराज हैं शिक्षक अभ्यर्थी : उन्होंने बताया कि उन्हें आन्दोलन के अलावा दूसरा विकल्प नहीं बचा है. जबकि प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव तथा अनीश सिंह ने बताया कि राज्य के कोने-कोने से बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. विज्ञप्ति जारी नहीं होने तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मीकू पाल तथा कुमार सत्यम ने बताया कि सातवें चरण के तहत 80 हजार से अधिक सीटों पर शिक्षकों का नियोजन होना है. लेकिन शिक्षा विभाग उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है. मौके पर दीपक क्षत्रिय, सुप्रिया प्रीतम, बिट्टू, निशांत, केशव पति तिवारी, अमन राज, इन्द्रसेन,मनोज, दिलशाद, दानिश, चंचला, बाल भगवान, हरे कृष्ण प्रकाश, मुन्ना सहित सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद थे.

पटना: राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थी हड़ताल (Teacher Candidates Will Strike In Patna) करेंगे. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर सरकार की ओर से विज्ञापन जारी नहीं करने के विरोध में शुक्रवार यानी 4 नवंबर से फिर शिक्षक अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने का ऐलान किया है. जबकि शिक्षा विभाग ने इसी साल 26 मई को ही जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने संबंधित शेड्यूल जारी किया था. लेकिन अबतक विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है. ऐसी परिस्थिति में आन्दोलन के अलावा कोई विकल्प उनके पास नहीं है. ये बातें बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ (Bihar Primary Youth Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव और नितेश पांडेय ने गुरुवार को कही. इनका यह भी कहना था कि राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के 80 हजार पद रिक्त हैं, आदेश के बाद भी जुलाई में विज्ञापन जारी नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

'शुक्रवार से शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेंगें. बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर लंबे समय से आन्दोलन होता रहा है. मई महीने में 22 दिनों के आन्दोलन के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को विज्ञापन का शेड्यूल मिला था. जिसमें जुलाई के अंतिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की बात कही गयी थी,' - दीपांकर गौरव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ

शिक्षक अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे : उन्होंने सरकार पर जान-बूझकर टाल-मटोल करने का आरोप लगाया है. जुलाई में तय शेड्यूल के बाबजूद विज्ञप्ति जारी नहीं होने से निराश शिक्षक अभ्यर्थियों ने एक अगस्त से लगातर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. 22 अगस्त को डाक बंगला चौराहे को अभ्यर्थियों ने चार घंटे अपने कब्जे में रखा था. शिक्षक अभ्यर्थियों का यह आन्दोलन देशव्यापी बना था. बाद में नए शिक्षा मंत्री के बहुत जल्द विज्ञप्ति जारी करने के आश्वासन के बाद आन्दोलन स्थगित हुआ था. संघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष पुष्पलता यादव एवं अनामिका ने बताया कि उन्होंने 2019 में ही सीटेट की परीक्षा पास की है. लेकिन विज्ञप्ति जारी नहीं होने से अब तक वे सड़क पर हैं.

विज्ञप्ति जारी नहीं होने से नाराज हैं शिक्षक अभ्यर्थी : उन्होंने बताया कि उन्हें आन्दोलन के अलावा दूसरा विकल्प नहीं बचा है. जबकि प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव तथा अनीश सिंह ने बताया कि राज्य के कोने-कोने से बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. विज्ञप्ति जारी नहीं होने तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मीकू पाल तथा कुमार सत्यम ने बताया कि सातवें चरण के तहत 80 हजार से अधिक सीटों पर शिक्षकों का नियोजन होना है. लेकिन शिक्षा विभाग उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है. मौके पर दीपक क्षत्रिय, सुप्रिया प्रीतम, बिट्टू, निशांत, केशव पति तिवारी, अमन राज, इन्द्रसेन,मनोज, दिलशाद, दानिश, चंचला, बाल भगवान, हरे कृष्ण प्रकाश, मुन्ना सहित सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.