ETV Bharat / state

लॉकडाउन में चाय के व्यवसाय को करोड़ों का नुकसान, पत्तियां बर्बाद होने से आर्थिक तंगी झेल रहे किसान - आर्थिक पैकेज

जिले में लगभग 25 हजार एकड़ में चाय की खेती की जाती है और 10 टी प्रोसेसिंग प्लांट लगे हैं. जिनमें 75 लाख किलोग्राम प्रतिवर्ष चाय उत्पादन होता है.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:44 PM IST

किशनगंज: देशभर में मिनी दार्जिलिंग के नाम से मशहूर किशनगंज की चायपत्ती को तैयार करने के लिए बागानों से इस समय पत्तियां चुनी जाती हैं. लेकिन लॉकडाउन में बागानों के बंद होने से चाय की हरियाली सूख चुकी है. जिससे उद्योग को अनुमानित करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, चाय उत्पादक किसानों और फैक्ट्री के मालिकों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.

kishanganj
चाय के पौधे

20 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
जिले में लगभग 25 हजार एकड़ में चाय की खेती की जाती है और 10 टी प्रोसेसिंग प्लांट लगे हैं. जिनमें 75 लाख किलोग्राम प्रतिवर्ष चाय उत्पादन होता है. लॉकडाउन में पत्तियां नहीं टूटने की वजह से जिले के बागान मालिकों और चायपत्ती फैक्ट्री मालिकों को अनुमानित 20 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

kishanganj
चाय की पत्तियां

चाय की खेती
चाय की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि पहले वे केले की खेती करते थे. लेकिन बेमौसम आंधी-पानी की वजह से फसल तहस-नहस हो जाती थी. जिससे उन लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था. जिसके बाद से उन्होंने चाय की खेती करनी शुरू कर दी.

kishanganj
तैयार चायपत्ती

किसानों को काफी नुकसान
किसान ने बताया कि चाय की खेतों में उन्हें काफी मुनाफा होता था. जिले में ही टी प्रोसेसिंग कंपनी होने की वजह से उन्हें चाय की पत्ती बेचने बाहर नहीं जाना पड़ता था. लेकिन इस बार लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद होने के कारण हजारों की लागत से लगाई गई पत्तियां बागान में ही खराब होकर झड़ गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

आर्थिक पैकेज से उम्मीद
वहीं, चाय व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन ने चाय के कारोबार को काफी प्रभावित किया है. चाय व्यापार में जुड़े, किसान, बागान मालिक, प्रोसेसिंग के लिए फैक्ट्रियां सभी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. अब सरकार के आर्थिक पैकेज से ही इस नुकसान के कुछ भरपाई की उम्मीद है.

किशनगंज: देशभर में मिनी दार्जिलिंग के नाम से मशहूर किशनगंज की चायपत्ती को तैयार करने के लिए बागानों से इस समय पत्तियां चुनी जाती हैं. लेकिन लॉकडाउन में बागानों के बंद होने से चाय की हरियाली सूख चुकी है. जिससे उद्योग को अनुमानित करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, चाय उत्पादक किसानों और फैक्ट्री के मालिकों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.

kishanganj
चाय के पौधे

20 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
जिले में लगभग 25 हजार एकड़ में चाय की खेती की जाती है और 10 टी प्रोसेसिंग प्लांट लगे हैं. जिनमें 75 लाख किलोग्राम प्रतिवर्ष चाय उत्पादन होता है. लॉकडाउन में पत्तियां नहीं टूटने की वजह से जिले के बागान मालिकों और चायपत्ती फैक्ट्री मालिकों को अनुमानित 20 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

kishanganj
चाय की पत्तियां

चाय की खेती
चाय की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि पहले वे केले की खेती करते थे. लेकिन बेमौसम आंधी-पानी की वजह से फसल तहस-नहस हो जाती थी. जिससे उन लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था. जिसके बाद से उन्होंने चाय की खेती करनी शुरू कर दी.

kishanganj
तैयार चायपत्ती

किसानों को काफी नुकसान
किसान ने बताया कि चाय की खेतों में उन्हें काफी मुनाफा होता था. जिले में ही टी प्रोसेसिंग कंपनी होने की वजह से उन्हें चाय की पत्ती बेचने बाहर नहीं जाना पड़ता था. लेकिन इस बार लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद होने के कारण हजारों की लागत से लगाई गई पत्तियां बागान में ही खराब होकर झड़ गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

आर्थिक पैकेज से उम्मीद
वहीं, चाय व्यापारी ने बताया कि लॉकडाउन ने चाय के कारोबार को काफी प्रभावित किया है. चाय व्यापार में जुड़े, किसान, बागान मालिक, प्रोसेसिंग के लिए फैक्ट्रियां सभी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. अब सरकार के आर्थिक पैकेज से ही इस नुकसान के कुछ भरपाई की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.