ETV Bharat / state

JDU के कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग पर बोले डिप्टी CM तारकिशोर- 'इस पर बड़े नेता लेंगे फैसला' - Tarkishore Prasad statement on Coordination Committee in nda

जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. जिससे बेवजह बयानबाजी रोक लगेगी. इस पर बिहार बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर..

कोआर्डिनेशन कमेटी पर बोले तारकिशोर प्रसाद
कोआर्डिनेशन कमेटी पर बोले तारकिशोर प्रसाद
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 5:05 PM IST

पटना: बिहार एनडीए (NDA) गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. भाजपा (BJP) और जदयू के बीच सब कुछ सामान्य नहीं दिख रहा है. जातिगत जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गहरे मतभेद हैं. दोनों ओर से बयानबाजी का दौर रही है. ऐसे में जदयू (JDU) की तरफ से कोआर्डिनेशन कमेटी ((Coordination Committee) की मांग उठाई गई है. इस पर बीजेपी ने गोलमोल जवाब दिया है.

इसे भी पढ़ें : बोले केसी त्यागी- 'बयानबाजी पर रोक लगाने को एनडीए में बननी चाहिए कोऑर्डिनेशन कमेटी'

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. इससे जो बयानबाजी होती है, उस पर रोक लग सकेगी. जिस पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि कोआर्डिनेशन कमेटी पहले भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में था. नंदकिशोर यादव जिसके संयोजक हुआ करते थे.

देखें वीडियो

'जहां तक केंद्रीय स्तर पर कोआर्डिनेशन कमेटी का सवाल है तो पार्टी और गठबंधन के बड़े नेता इस पर अंतिम फैसला लेंगे. अगर कोआर्डिनेशन कमेटी बनती है तो बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलेगी.' :- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

बता दें जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की रविवार को बैठक चल रही है. इससे पहले जदयू नेता केसी त्यागी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. इससे जो बयानबाजी होती है, उस पर रोक लग सकेगी. के. सी. त्यागी का साफ कहना था कि बयानबाजी से कन्फ्यूजन होता है.

केसी त्यागी ने यह भी कहा कि जातीय जनगणना के साथ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा होनी है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक अहम है. खासकर यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी का रुख साफ होगा. नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे. बता दें कि इससे पहले बिहार एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग पहले कर चुक हैं. कई बार उन्होंने सरकार के कामकाज से नाखुशी जतायी है.

यह भी पढ़ें- जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की चल रही बैठक, 5 राज्यों के चुनाव पर मंथन

पटना: बिहार एनडीए (NDA) गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. भाजपा (BJP) और जदयू के बीच सब कुछ सामान्य नहीं दिख रहा है. जातिगत जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गहरे मतभेद हैं. दोनों ओर से बयानबाजी का दौर रही है. ऐसे में जदयू (JDU) की तरफ से कोआर्डिनेशन कमेटी ((Coordination Committee) की मांग उठाई गई है. इस पर बीजेपी ने गोलमोल जवाब दिया है.

इसे भी पढ़ें : बोले केसी त्यागी- 'बयानबाजी पर रोक लगाने को एनडीए में बननी चाहिए कोऑर्डिनेशन कमेटी'

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. इससे जो बयानबाजी होती है, उस पर रोक लग सकेगी. जिस पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि कोआर्डिनेशन कमेटी पहले भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में था. नंदकिशोर यादव जिसके संयोजक हुआ करते थे.

देखें वीडियो

'जहां तक केंद्रीय स्तर पर कोआर्डिनेशन कमेटी का सवाल है तो पार्टी और गठबंधन के बड़े नेता इस पर अंतिम फैसला लेंगे. अगर कोआर्डिनेशन कमेटी बनती है तो बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलेगी.' :- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

बता दें जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की रविवार को बैठक चल रही है. इससे पहले जदयू नेता केसी त्यागी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. इससे जो बयानबाजी होती है, उस पर रोक लग सकेगी. के. सी. त्यागी का साफ कहना था कि बयानबाजी से कन्फ्यूजन होता है.

केसी त्यागी ने यह भी कहा कि जातीय जनगणना के साथ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा होनी है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक अहम है. खासकर यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी का रुख साफ होगा. नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे. बता दें कि इससे पहले बिहार एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग पहले कर चुक हैं. कई बार उन्होंने सरकार के कामकाज से नाखुशी जतायी है.

यह भी पढ़ें- जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की चल रही बैठक, 5 राज्यों के चुनाव पर मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.