पटना: कोरोना टीकाकरण को लेकर भाजपा नेता आगे आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को टीका लेने के लिए उत्साहित भी कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी ने पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना के टीका का दूसरा डोज लिया.
यह भी पढ़ें- कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'
बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर कोरोना टीकाकरण के क्रम में गुरुवार को दूसरा डोज लिया. कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने वाले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल थे.
कोरोना के बचाव के लिए मास्क जरूरी
तारकिशोर प्रसाद ने टीकाकरण के बाद कहा "यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है. टीका लगवाने में डरने की कोई बात नहीं है. लोगों को चरणबद्ध तरीके से कोरोना का टीकाकरण कराना चाहिए."
"कोरोना से बचने के लिए टीका जरूरी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सचेत और सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए."- तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें- पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम