पटना: आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने सत्तापक्ष पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र की सियासत में हुए भारी फेर-बदल को उन्होंने एनडीए में फूट करार दिया है. बीजेपी पर हमला करते हुए तनवीर हसन ने कहा है कि चुनाव आते-आते सभी विपक्षी दल एक हो जाएंगे और बीजेपी को करारी शिकस्त देंगे.
बीजेपी, शिवसेना को नैतिकता का हवाला दे रही है. इस पर आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने कहा है कि बीजेपी को कोई हक नहीं है शिवसेना से सवाल करने का. जम्मू-कश्मीर में जब उन्होंने महबूबा मुफ्ती का साथ दिया, तब उन्होंने नैतिकता को दरकिनार किया. आज शिवसेना भी वही कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान डूबने से 16 की मौत
'आरजेडी से डरी हुई है बीजेपी'
तनवीर हसन ने कहा है कि बीजेपी आरजेडी से डरी हुई है. बिहार में महागठबंधन सबसे मजबूत है. आने वाले दिनों में पूरा विपक्ष एकजुट हो जाएगा और बीजेपी के खिलाफ उतरेगा. तनवीर हसन ने महागठबंधन में दरार की अटकलों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के लोग घबराए हुए हैं. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.