पटना: जदयू नेता और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने एक समारोह में बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा था. अब आरजेडी ने आरसीपी के इस बयान पर पलटवार किया है. आरजेडी नेता तनवीर हसन ने कहा कि आरसीपी सिंह को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. क्योंकि इस देश में अनपढ़ लोग भी ख्याति प्राप्त किए हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में राजनीति के लिए डिग्री का कोई प्रावधान नहीं है. आरसीपी सिंह को ज्ञान होना चाहिए कि हर कोई आईएएस करके राजनीति में नहीं आता है.
'15 साल में दो-तीन पीढ़ियों को बनाया अनपढ़'
तनवीर हसन ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीय संविधान में सभी को राजनीति में आने के लिए छूट दी है. इसलिए डिग्री से किसी के क्वालिफिकेशन को नापा नहीं जाता है. आरजेडी नेता ने कहा कि हिंदुस्तान में डिग्री वाले बहुत से ऐसे लोग हैं, जो बड़े-बड़े ओहदा प्राप्त कर चुके हैं. वहीं आरसीपी सिंह के बयान पर आरएलएसपी ने भी पलटवार किया है. प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जदयू सरकार ने 15 साल में दो-तीन पीढ़ियों को अनपढ़ बना दिया है.
आरसीपी सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आप तो प्रशासनिक सेवा से आए हैं और मुख्यमंत्री ने इंजीनियर की डिग्री लेकर राज्य की गद्दी संभाली है. तब तो आप लोगों ने बिहार के बच्चों के भविष्य को गर्त में डाल दिया है.
बिहार में शिक्षा की स्थिति बदहाल
हम प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ना ही मैट्रिक पास बच्चे को कुछ आ रहा है और ना ही पढ़ाने वाले शिक्षक को कुछ पता है. बिहार में शिक्षा की स्थिति इतनी बदहाल कर दी है कि यहां दो तीन पीढ़ी के बच्चों का भविष्य खराब हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे शब्द उनके मुंह से शोभा नहीं देता. तेजस्वी यादव जिस सभा में बोलते हैं, तार्किक तथ्य के आधार पर बोलते हैं.
क्या कहा था आरसीपी सिंह ने
बता दें आरसीपी सिंह ने रविवार को पटना में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर छात्र जदयू के युवाओं को संबोधित करते हुए राजनीति में आने का न्योता दिया था. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यदि पढ़े-लिखे छात्र राजनीति में नहीं आएंगे तो आठवीं नवमी पास लोग डिप्टी सीएम बन जाएंगे. साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि आप राजनीति में आइए तो सेवा की दृष्टि से आइये, मेवा की दृष्टि से नहीं. मेवा खाने के चक्कर में आप लोग जेल में भी जा सकते हैं, जैसे आज कुछ लोग जेल के अंदर हैं.