ETV Bharat / state

Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में लालू की दीवानगी, बिहार के प्रवासियों ने होली में किया लालू का गुणगान - बिहार के प्रवासियों ने कोयंबटूर में खेली होली

एक तरफ तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट का मामला छाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ होली के मौके पर तमिलनाडु से बिहार के लोगों द्वारा होली मनाने की तस्वीर सामने आई है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रवासी बिहारी किस तरीके से तमिलनाडु में जमकर होली मनाते देखे गए. इस वीडियो को भूपेंद्र कुमार नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया है और इसे आरजेडी बिहार ने रीट्वीट किया है.

Tamil Nadu violence
Tamil Nadu violence
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:53 PM IST

पटना: तमिलनाडु में बिहारियों को परेशान किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है, इस तरह की कई खबरे बीते दिनों सामने आई थी. हालांकि जांच में मामला गलत साबित हुआ और वीडियो फेक निकले. वहीं इन तमाम बातों को दरकिनार कर तमिलनाडु में रह रहे प्रवासी बिहारियों ने कुर्ता फाड़ होली खेली और एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की. इस दौरान लालू यादव की दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिली. भूपेंद्र कुमार ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में बिहार के रहने वाले भाइयों ने पूरे उत्साह के साथ होली मनाया.

पढ़ें- Tamil Nadu violence:'तेजस्वी जी मेरे बाबूजी जेल नहीं गए.. गिरफ्तारी दे दूंगा..' FIR पर यूट्यूबर का हमला

'श्रमिकों से संघियों को यह तकलीफ': वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर के इस वीडियो को आरजेडी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से रीट्वीट किया है. आरजेडी ने लिखा है कि बिहार के श्रमिकों से संघियों को यह तकलीफ़ है कि वे @laluprasadrjd और@yadavtejashwi पर जान छिड़कते हैं. इसीलिए कभी किसी बहाने पैदल चलवा देते हैं तो कभी अफवाहबाजी से भयभीत कर देते हैं.

  • तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में बिहार के रहने वाले भाइयों ने पूरे उत्साह के साथ होली मनाया...
    लालू जी के प्रति इस दीवानगी के लिए आभार!@RJD_BiharState @RJDforIndia pic.twitter.com/hVX5EKip8V

    — Bhupendra Kumar (@Bhupendr01) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या पूरा मामला?: दरअसल पिछले दिनों कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें दिखाया गया था कि प्रवासी बिहारी मजदूरों के साथ तमिलनाडु में मारपीट की जा रही थी. हालांकि जांच में यह खबर पूरी तरह से गलत पाई गई. फेक वीडियो प्रसारित करने वाले बिहार के यूट्यूबर पर एफआईआर दर्ज किया गया है. लेकिन फेक वीडियो के आधार पर महागठबंधन सरकार पर जमकर हमले किए गए. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी तंज कसे गए. ऐसे में तमिलनाडु से होली मनाने के इस वीडियो ने आरजेडी को विपक्ष के हमले का करारा जवाब देने का मौका दे दिया है.

पटना: तमिलनाडु में बिहारियों को परेशान किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है, इस तरह की कई खबरे बीते दिनों सामने आई थी. हालांकि जांच में मामला गलत साबित हुआ और वीडियो फेक निकले. वहीं इन तमाम बातों को दरकिनार कर तमिलनाडु में रह रहे प्रवासी बिहारियों ने कुर्ता फाड़ होली खेली और एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की. इस दौरान लालू यादव की दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिली. भूपेंद्र कुमार ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में बिहार के रहने वाले भाइयों ने पूरे उत्साह के साथ होली मनाया.

पढ़ें- Tamil Nadu violence:'तेजस्वी जी मेरे बाबूजी जेल नहीं गए.. गिरफ्तारी दे दूंगा..' FIR पर यूट्यूबर का हमला

'श्रमिकों से संघियों को यह तकलीफ': वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर के इस वीडियो को आरजेडी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से रीट्वीट किया है. आरजेडी ने लिखा है कि बिहार के श्रमिकों से संघियों को यह तकलीफ़ है कि वे @laluprasadrjd और@yadavtejashwi पर जान छिड़कते हैं. इसीलिए कभी किसी बहाने पैदल चलवा देते हैं तो कभी अफवाहबाजी से भयभीत कर देते हैं.

  • तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में बिहार के रहने वाले भाइयों ने पूरे उत्साह के साथ होली मनाया...
    लालू जी के प्रति इस दीवानगी के लिए आभार!@RJD_BiharState @RJDforIndia pic.twitter.com/hVX5EKip8V

    — Bhupendra Kumar (@Bhupendr01) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या पूरा मामला?: दरअसल पिछले दिनों कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें दिखाया गया था कि प्रवासी बिहारी मजदूरों के साथ तमिलनाडु में मारपीट की जा रही थी. हालांकि जांच में यह खबर पूरी तरह से गलत पाई गई. फेक वीडियो प्रसारित करने वाले बिहार के यूट्यूबर पर एफआईआर दर्ज किया गया है. लेकिन फेक वीडियो के आधार पर महागठबंधन सरकार पर जमकर हमले किए गए. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी तंज कसे गए. ऐसे में तमिलनाडु से होली मनाने के इस वीडियो ने आरजेडी को विपक्ष के हमले का करारा जवाब देने का मौका दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.