पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे की पत्नी ऐश्वर्या राय के घर छोड़ते ही सास राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या के सामान को पिता चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया था, जो पिछले कई दिनों से चंद्रिका राय के घर के बाहर पिकअप वैन में पड़ा हुआ था. देर शाम पिकअप के ड्राइवर ने चंद्रिका समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ड्राइवर और पिकअप वैन को शास्त्री नगर थाने ले गई.
पिछले कई दिनों से चंद्रिका राय के आवास के सामने खड़ा ऐश्वर्या के सामान से लदे पिकअप को शनिवार देर शाम शास्त्री नगर थाने में पहुंचा दिया गया. इस बाबत मौके पर मौजूद चंद्रिका राय के समर्थकों ने बताया कि ड्राइवर के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. हमने प्रेम से कहा कि गाड़ी को दरवाजे से कुछ दूर ले जाकर खड़ा कर ले. वहीं, चंद्रिका समर्थकों ने बताया कि ड्राइवर के आरोप के बाद तेज प्रताप के कुछ समर्थकों ने गुंडागर्दी करनी चाही. वो यहां आए और उन्होंने बदसलूकी की है.
ड्राइवर खुद गया थाने- चंद्रिका समर्थक
चंद्रिका समर्थक ने बताया कि ड्राइवर चार दिनों से परेशान था. यहां तेज ठंड में वो किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहा था. ऐसे में वो और पिकअप वैन सुरक्षित थाने पहुंच गई है. ड्राइवर परेशान होकर खुद थाने पहुंचा है.
चंद्रिका राय ने सामान लेने से मना कर दिया
बता दें कि ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने सामान वापस करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर मामला दर्ज करवाया है. चंद्रिका राय ने कहा कि बिना किसी सूचना के सामान उनके आवास पर भिजवाया गया. जबकि उसमें वो सामान नहीं है, जिसकी मांग ऐश्वर्या राय ने की थी. मोबाइल सहित कई जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं पहुंचाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सामान हम अपने घर में नहीं रख सकते हैं.