पटनाः लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही तमाम पार्टी के नेता अपने-अपने नेताओंके पक्ष मेंउनके जिला में जाकर प्रचार प्रसार करने में लग गए हैं., आज इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन के उम्मीदवार उदय सिंह के लिए प्रचार करने पूर्णिया रवाना हुए. जाने से पहले उन्होंनेमीडिया से बात करते हुए बीजेपी समेत नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. साथ ही तेजस्वीने राहुल गांधी के न्याय योजना कास्वागत किया.
तेजस्वी ने कहा है कि इस योजना के तहत लगभग 25 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा. इस योजना में सबसे अधिक लाभ बिहार की जनता को मिलेगा. वहीं, आज सुबह पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के दो नेताओं के समर्थक आपस में भीड़ गए थे, जिस पर तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी अराजकता वाली पार्टी है. हमेंपता होना चाहिए कि लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है, किसी नेता को कोई काला झंडा दिखा सकता है,अपना विरोध प्रदर्शन कर सकता है. लेकिन आपस में ऐसे भीड़ नहीं सकता.
भावी उम्मीदवार हैं मिसा
वहीं, आरजेडी के तरफ से चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक मीसा भारती को नहीं बनाने को लेकर किए गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा मीसा भारती राजद कीभावी उम्मीदवार हैं. उनको फिलहाल स्टार प्रचारक में नाम नहीं रखा गया,क्योंकि वह अभी अपने क्षेत्र में कैंपेनमें लगी हैं. आगे प्रचार के लिस्ट में भी बदलाव हो सकता है. शायद उसमें उनका नाम जुड़ सकता है.