ETV Bharat / state

महंगे प्याज की माला लेकर नीतीश को खोज रहे तेजस्वी

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 9:08 PM IST

बिहार चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बढ़ते प्याज की कीमत और महंगाई को मुद्दा बनाकर NDA सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. यूपीए सरकार में महंगाई पर नौटंकी करने वाले NDA के नेताओं ने आज चुप्पी साध रखी है.

प्याज की माला दिखाते तेजस्वी
प्याज की माला दिखाते तेजस्वी

पटना: बिहार के महासमर में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. प्रचार के आखिरी दिन सभी नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. ऐसे में बिहार चुनाव में जनता को अपनी कीमतों से रुलाने वाले प्याज की एंट्री हो गई है. प्याज की बढ़ती कीमत और महंगाई के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर हमलावर हैं.

  • महंगाई के मुद्दे पर कठघरे में सरकार
    तेजस्वी यादव ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में प्याज की कीमत 80 रुपए से ज्यादा हो चुकी है. लेकिन इस पर एनडीए का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. यही NDA के नेता यूपीए सरकार में प्याज की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी होने पर नौटंकी करने के लिए सड़कों पर उतर जाते थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने भी महंगे प्याज की माला बना ली है अगर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार मिल जाए तो उन्हें यह माला जरूर पहनाएंगे.
    महंगाई के मुद्दे पर कठघरे में सरकार
  • देशभर में बढ़ी बेरोजगारों की तादाद
    तेजस्वी ने कहा कि देशभर में बेरोजगारों की तादाद बढ़ती जा रही है. लोगों के पास ना रोजगार है, ना नौकरी है, लोगों के खाने के भी लाले पड़े हुए हैं. महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि छोटे-मोटे जो व्यापारी थे कोरोना काल में नोटबंदी की वजह से तंग आ चुके हैं उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है. सरकार गरीबों को बसाने नहीं बल्कि उनको उजाड़ने की फिराक में लगी हुई है.
  • महंगाई के मुद्दे से भाग रहे NDA नेता
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA के नेता लगातार बढ़ रही महंगाई के मुद्दे से भटकाने के लिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं, लेकिन हम उनके इन बयानों में पड़ने वाले नहीं हैं. महंगाई को लेकर हम सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं.
    महंगाई पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा
    महंगाई पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा
  • नीतीश के बिगड़े बोल पर तेजस्वी की चुटकी
    कई जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा है. एक सभा में नीतीश कुमार के भाषण का विरोध कर रहे युवा से उन्होंने कहा था कि लालू-राबड़ी शासनकाल में क्या होता था अपने बाप से पूछो, अपनी मां से पूछो. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम तो बेरोजगारी और महंगाई की बात कर रहे हैं, हम किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहे. जो भी आरोप लगा रहे हैं वह गलत है.
    प्याज की माला दिखाते तेजस्वी यादव
    प्याज की माला दिखाते तेजस्वी यादव
  • नीतीश के आशीर्वाद से ही बनेगी सरकार
    महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए नेता प्रतिपक्ष लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के आशीर्वाद से ही महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी यादव लगातार प्रचार करने में जुटे हुए हैं. महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं देखने वाली बात होगी कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनती है.

पटना: बिहार के महासमर में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. प्रचार के आखिरी दिन सभी नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. ऐसे में बिहार चुनाव में जनता को अपनी कीमतों से रुलाने वाले प्याज की एंट्री हो गई है. प्याज की बढ़ती कीमत और महंगाई के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर हमलावर हैं.

  • महंगाई के मुद्दे पर कठघरे में सरकार
    तेजस्वी यादव ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में प्याज की कीमत 80 रुपए से ज्यादा हो चुकी है. लेकिन इस पर एनडीए का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. यही NDA के नेता यूपीए सरकार में प्याज की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी होने पर नौटंकी करने के लिए सड़कों पर उतर जाते थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने भी महंगे प्याज की माला बना ली है अगर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार मिल जाए तो उन्हें यह माला जरूर पहनाएंगे.
    महंगाई के मुद्दे पर कठघरे में सरकार
  • देशभर में बढ़ी बेरोजगारों की तादाद
    तेजस्वी ने कहा कि देशभर में बेरोजगारों की तादाद बढ़ती जा रही है. लोगों के पास ना रोजगार है, ना नौकरी है, लोगों के खाने के भी लाले पड़े हुए हैं. महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि छोटे-मोटे जो व्यापारी थे कोरोना काल में नोटबंदी की वजह से तंग आ चुके हैं उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है. सरकार गरीबों को बसाने नहीं बल्कि उनको उजाड़ने की फिराक में लगी हुई है.
  • महंगाई के मुद्दे से भाग रहे NDA नेता
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA के नेता लगातार बढ़ रही महंगाई के मुद्दे से भटकाने के लिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं, लेकिन हम उनके इन बयानों में पड़ने वाले नहीं हैं. महंगाई को लेकर हम सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं.
    महंगाई पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा
    महंगाई पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा
  • नीतीश के बिगड़े बोल पर तेजस्वी की चुटकी
    कई जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा है. एक सभा में नीतीश कुमार के भाषण का विरोध कर रहे युवा से उन्होंने कहा था कि लालू-राबड़ी शासनकाल में क्या होता था अपने बाप से पूछो, अपनी मां से पूछो. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम तो बेरोजगारी और महंगाई की बात कर रहे हैं, हम किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा रहे. जो भी आरोप लगा रहे हैं वह गलत है.
    प्याज की माला दिखाते तेजस्वी यादव
    प्याज की माला दिखाते तेजस्वी यादव
  • नीतीश के आशीर्वाद से ही बनेगी सरकार
    महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए नेता प्रतिपक्ष लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के आशीर्वाद से ही महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी यादव लगातार प्रचार करने में जुटे हुए हैं. महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं देखने वाली बात होगी कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनती है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.