पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. वहीं, जेडीयू की ओर से फर्स्ट फेज के मतदान के लिए उम्मीदवारों को लगातार सिंबल दिया जा रहा है. पिछले दो दिनों में मुख्यमंत्री आवास पर उम्मीदवारों को बुलाकर सिंबल बांटा गया है. इसी कड़ी में सासाराम विधानसभा सीट से अशोक कुमार को पार्टी ने सिंबल दिया है.
सिंबल मिलने के बाद खुश दिख रहे जेडीयू नेता और उम्मीदवार आशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कही भी कोई एनडीए के टक्कर में नहीं है. इसके अलावा उन्होंने एलजेपी के एनडीए से निकलने और पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
चुनाव प्रचार में तेजी
बता दें कि जेडीयू की ओर से पहले फेज के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया गया है. अब दूसरे और तीसरे फेज के बचे उम्मीदवारों को भपी जलिदा ही सिंबल बांट दिया जाएगा. इससे चुनाव प्रचार में तेजी आएगी.
तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. 10 नवंबर को वोटों की होगी गिनती होगी. इसके साथ ही पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों यानी कि 16 जिलों में मतदान होगा. दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों मतलब कि 17 जिलों में मतदान होगा और तीसरे चरण में बिहार की बांकी 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.