ETV Bharat / state

दो-तिहाई बहुमत से बनेगी NDA की सरकार, JDU और BJP के साझा प्रयास से मिली सफलता- जफर इस्लाम - bihar mahasamar 2020

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि एनडीए के खाते में 140 सीटें आएंगी और दो-तिहाई बहुमत से उनकी सरकार बनेगी.

जफर इस्लाम
जफर इस्लाम
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बिहार चुनाव के अभी तक के रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच तमाम दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने दो-तिहाई बहुमत से जीत का दावा किया है.

जेडीयू और बीजेपी के साझा प्रयास से मिल रही जीत
सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि एनडीए बहुत देर से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अंतिम परिणाम आने तक 140 तक पहुंच जाएगा और दो-तिहारी बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के साझा प्रयास से यह सफलता मिली है.

देखें वीडियो

जन-जन तक पहुंचाया गया योजनाओं का लाभ
जफर इस्लाम ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया है. एक-एक गरीब को योजनाओं का लाभ दिया गया. यही कारण है कि लोगों ने एनडीए के पक्ष में वोट डाला है.

नेतृत्व के सवाल पर जफर इस्लाम ने कहा कि पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा जा रहा है. चिराग पासवान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज का दिन उन पर टीका-टिप्पणी करने के लिए ठीक नहीं हैं. उनके बारे में आलाकमान को फैसला लेना है.

देर शाम तक आएगा परिणाम
बता दें कि बिहार चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराया गया. आज वोटों की गिनती हो रही है. सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं और धीरे-धीरे परिणाम भी आने लगे हैं. अंतिम परिणाम देर शाम तक आने का अनुमान हैं.

नई दिल्ली/पटनाः बिहार चुनाव के अभी तक के रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच तमाम दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने दो-तिहाई बहुमत से जीत का दावा किया है.

जेडीयू और बीजेपी के साझा प्रयास से मिल रही जीत
सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि एनडीए बहुत देर से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अंतिम परिणाम आने तक 140 तक पहुंच जाएगा और दो-तिहारी बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के साझा प्रयास से यह सफलता मिली है.

देखें वीडियो

जन-जन तक पहुंचाया गया योजनाओं का लाभ
जफर इस्लाम ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया है. एक-एक गरीब को योजनाओं का लाभ दिया गया. यही कारण है कि लोगों ने एनडीए के पक्ष में वोट डाला है.

नेतृत्व के सवाल पर जफर इस्लाम ने कहा कि पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा जा रहा है. चिराग पासवान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज का दिन उन पर टीका-टिप्पणी करने के लिए ठीक नहीं हैं. उनके बारे में आलाकमान को फैसला लेना है.

देर शाम तक आएगा परिणाम
बता दें कि बिहार चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराया गया. आज वोटों की गिनती हो रही है. सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं और धीरे-धीरे परिणाम भी आने लगे हैं. अंतिम परिणाम देर शाम तक आने का अनुमान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.