ETV Bharat / state

Masaurhi News: यहां नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध! चमत्कार मान लोग करने लगे पूजा - मसौढ़ी में चमत्कार

पटना के मसौढ़ी में एक ऐसा चमत्कार सामने आया है, जिसे सुनकर सभी हैरान और आश्चर्य पड़ गये हैं. प्रखंड क्षेत्र के पोआवां गांव में नीम के पेड़ से मीठा रस निकले लगा है. सूचना मिलने के बाद पेड़ के पास लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.

मसौढ़ी में नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा रस
मसौढ़ी में नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा रस
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 5:09 PM IST

मसौढ़ी में नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा जूस

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के पुआवां गांव में कड़वा कहे जाने वाले नीम के पेड़ से अचानक मीठा रस निकलने लगा (Sweet juice started coming out of neem tree) है. इसे कुदरत का करिश्मा कहिए या अंधविश्वास. पेड़ से मीठा रस निकलने के बाद पूरे गांव के लोगों ने इसे देवी मां का कृपा समझकर पूजा-अर्चना शुरू कर दिये हैं.

ये भी पढ़ें- बेतिया: नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य, लोग कर रहे हैं पूजा-पाठ

नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा रस: कभी आपने देखा या सुना है, कड़वा नीम के पेड़ से मीठा रस निकलते हुए तो आइए मसौढ़ी प्रखंड के पोआवां गांव में, जहां एक नीम के पेड़ में इन दिनों मीठा रस निकल रहा है. इसकी चर्चाएं जोरों पर चल रही है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम को जब खबर मिली तो इसकी जांच पड़ताल करने के लिए गांव में पहुंचे. जहां पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने खुद पेड़ से निकलने वाले जूस को पीकर देखा कि रस का स्वाद मीठा है या कड़वा.

मीठा रस पीने के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़: पिछले 3 दिनों से उस नीम के पेड़ से मीठा जूस निकाल रहा है. जैसे ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकलता है उस तरह से नीम के पेड़ से मीठा जूस निकल रहा है. यह खबर आग की तरह फैलते ही कई गांव के लोग उस नीम के पेड़ के नीचे आने लगे हैं. पड़े से निकलने वाले रस को पीने के बाद हर कोई इसे देवी मां की कृपा समझ कर पेड़ की पूजा-अर्चना करने लगे हैं. वहीं, कई लोगों ने वहां पर देवी मंदिर बनाने की मांग भी कर रहे हैं. लोग देवी मां के जयकारे भी लगा रहे हैं.

"इन दिनों नीम के पेड़ से मीठा जूस निकाल रहा है. यह देवी मां की कृपा है. इसको कुदरत का करिश्मा कह सकते हैं. क्योंकि नीम तो कड़वा होता है, तो मीठा जूस कैसे निकलेगा. अब उसे एक गैलन में जमा कर रखा जा रहा है और पूरे गांव के लोग उसे प्रसाद समझकर पी रहे हैं. शिवरात्रि के दिन पूजा को लेकर प्रोग्राम का आयोजन भी कर रहे हैं."- शिव पासवान, पूर्व मुखिया, खरांट, मसौढ़ी

मसौढ़ी में नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा जूस

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के पुआवां गांव में कड़वा कहे जाने वाले नीम के पेड़ से अचानक मीठा रस निकलने लगा (Sweet juice started coming out of neem tree) है. इसे कुदरत का करिश्मा कहिए या अंधविश्वास. पेड़ से मीठा रस निकलने के बाद पूरे गांव के लोगों ने इसे देवी मां का कृपा समझकर पूजा-अर्चना शुरू कर दिये हैं.

ये भी पढ़ें- बेतिया: नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य, लोग कर रहे हैं पूजा-पाठ

नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा रस: कभी आपने देखा या सुना है, कड़वा नीम के पेड़ से मीठा रस निकलते हुए तो आइए मसौढ़ी प्रखंड के पोआवां गांव में, जहां एक नीम के पेड़ में इन दिनों मीठा रस निकल रहा है. इसकी चर्चाएं जोरों पर चल रही है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम को जब खबर मिली तो इसकी जांच पड़ताल करने के लिए गांव में पहुंचे. जहां पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने खुद पेड़ से निकलने वाले जूस को पीकर देखा कि रस का स्वाद मीठा है या कड़वा.

मीठा रस पीने के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़: पिछले 3 दिनों से उस नीम के पेड़ से मीठा जूस निकाल रहा है. जैसे ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकलता है उस तरह से नीम के पेड़ से मीठा जूस निकल रहा है. यह खबर आग की तरह फैलते ही कई गांव के लोग उस नीम के पेड़ के नीचे आने लगे हैं. पड़े से निकलने वाले रस को पीने के बाद हर कोई इसे देवी मां की कृपा समझ कर पेड़ की पूजा-अर्चना करने लगे हैं. वहीं, कई लोगों ने वहां पर देवी मंदिर बनाने की मांग भी कर रहे हैं. लोग देवी मां के जयकारे भी लगा रहे हैं.

"इन दिनों नीम के पेड़ से मीठा जूस निकाल रहा है. यह देवी मां की कृपा है. इसको कुदरत का करिश्मा कह सकते हैं. क्योंकि नीम तो कड़वा होता है, तो मीठा जूस कैसे निकलेगा. अब उसे एक गैलन में जमा कर रखा जा रहा है और पूरे गांव के लोग उसे प्रसाद समझकर पी रहे हैं. शिवरात्रि के दिन पूजा को लेकर प्रोग्राम का आयोजन भी कर रहे हैं."- शिव पासवान, पूर्व मुखिया, खरांट, मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.