ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में कार्यरत युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:01 PM IST

पटना में एक युवक की मौत (Youth Died in Patna) के बाद बवाल मच गया. युवक एक निजी अस्पताल में कार्यरत था. परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने तीन महीने से सैलरी नहीं दी है. जिसे लेकर युवक और अस्पताल प्रबंधन में विवाद चल रहा था. ऐसे में मारपीट के दौरान उसकी मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना सिटी में युवक की संदिग्ध मौत
पटना सिटी में युवक की संदिग्ध मौत

पटना: राजधानी पटना में एक निजी अस्पताल में कार्यरत युवक की संदिग्ध अव्यवस्था में मौत (Suspicious Death of youth) हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना पटनासिटी के बाईपास थाना (Bypass Police Station) क्षेत्र का है. परिजनों का आरोप है कि युवक की मारपीट के दौरान मौत हुई है. जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

मौत के बाद हंगामा: जानकारी के मुताबिक अगमकुआं आरओबी स्थित एचएम फोर्ड हॉस्पिटल में एक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक की पहचान यस राज (21) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए और बवाल मचाने लगे. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने तीन महीने से सैलरी नहीं दी थी. जिसे लेकर मृतक और अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसमें उसकी मौत हो गई है. जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में बंद रहेंगी दुकानें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा: मृतक के परिजनों का हंगामा करते देख अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार बताया जा रहा है. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. बाइपास थाना प्रभारी मोहम्मद इरशाद ने कहा कि आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है या किसी और कारण से हुई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. जबकि मृतक के परिजनों ने मारपीट के दौरान हुई मौत की बात कह रहे हैं. मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में एक निजी अस्पताल में कार्यरत युवक की संदिग्ध अव्यवस्था में मौत (Suspicious Death of youth) हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना पटनासिटी के बाईपास थाना (Bypass Police Station) क्षेत्र का है. परिजनों का आरोप है कि युवक की मारपीट के दौरान मौत हुई है. जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

मौत के बाद हंगामा: जानकारी के मुताबिक अगमकुआं आरओबी स्थित एचएम फोर्ड हॉस्पिटल में एक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक की पहचान यस राज (21) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए और बवाल मचाने लगे. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने तीन महीने से सैलरी नहीं दी थी. जिसे लेकर मृतक और अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसमें उसकी मौत हो गई है. जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में बंद रहेंगी दुकानें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा: मृतक के परिजनों का हंगामा करते देख अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार बताया जा रहा है. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. बाइपास थाना प्रभारी मोहम्मद इरशाद ने कहा कि आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है या किसी और कारण से हुई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. जबकि मृतक के परिजनों ने मारपीट के दौरान हुई मौत की बात कह रहे हैं. मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.