ETV Bharat / state

पटना में EOU दारोगा के ड्राइवर की संदिग्ध मौत, बोले परिजन- 'हुई है हत्या' - ईटीवी भारत न्यूज

Patna Crime News पटना में संदिग्ध मौत का एक मामला सामने आया है. संदिग्ध अवस्था में मृतक का शव बंद कमरे से बरामद किया गया. वह EOU दारोगा के यहां बतौर ड्राइवर काम कर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में आत्महत्या
पटना में आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 6:29 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक शख्स का शव बंद कमरे से बरामद (Suspicious Death In Patna) किया गया. वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था. उसकी पत्नी शादी के एक महीने बाद ही उसे छोड़कर चली गयी थी. इस बात से वह काफी दुखी था. ये मामला अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी सेक्टर-ए का है. मृतक पिछले एक साल से आर्थिक अपराध इकाई के दारोगा के घर ड्राइवर का काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: नवादा ट्रक ड्राइवर सुसाइड केस: बोली मां- 'बहू पर बदचलनी का आरोप झूठा, बेटे की दिमागी हालत खराब थी'

बंद कमरे में मिला शव: मृतक की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के करोडिचक का रहने वाला था. मृतक का भाई माही राज ने बताया कि सूचना मिली कि उसका शव बंद कमरे में पंखे के सहारे झूल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वहां पहुंचे. तब तक मौके पर गर्दनीबाग की पुलिस भी पहुंच चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पत्नी छोड़कर ससुराल गयी: मिली जानकारी के अनुसार भूषण कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार था. दरअसल, शादी के महज 1 महीने के बाद ही भूषण की पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी. शादी के 3 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी भूषण की पत्नी ससुराल लौटकर नहीं आ रही थी. जिस कारण भूषण डिप्रेशन में रहने लगा था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक भूषण के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक पहुंचे थे. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

"प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है" - रंजीत कुमार रजक, थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक शख्स का शव बंद कमरे से बरामद (Suspicious Death In Patna) किया गया. वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था. उसकी पत्नी शादी के एक महीने बाद ही उसे छोड़कर चली गयी थी. इस बात से वह काफी दुखी था. ये मामला अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी सेक्टर-ए का है. मृतक पिछले एक साल से आर्थिक अपराध इकाई के दारोगा के घर ड्राइवर का काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: नवादा ट्रक ड्राइवर सुसाइड केस: बोली मां- 'बहू पर बदचलनी का आरोप झूठा, बेटे की दिमागी हालत खराब थी'

बंद कमरे में मिला शव: मृतक की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के करोडिचक का रहने वाला था. मृतक का भाई माही राज ने बताया कि सूचना मिली कि उसका शव बंद कमरे में पंखे के सहारे झूल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वहां पहुंचे. तब तक मौके पर गर्दनीबाग की पुलिस भी पहुंच चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पत्नी छोड़कर ससुराल गयी: मिली जानकारी के अनुसार भूषण कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार था. दरअसल, शादी के महज 1 महीने के बाद ही भूषण की पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी. शादी के 3 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी भूषण की पत्नी ससुराल लौटकर नहीं आ रही थी. जिस कारण भूषण डिप्रेशन में रहने लगा था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक भूषण के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक पहुंचे थे. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

"प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है" - रंजीत कुमार रजक, थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.