पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर अनु कुमार को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. CM नीतीश कुमार ने उन्हें निलंबन मुक्त किया. बीजेपी विधायक अनिल सिंह को ट्रेवल पास जारी करने के लिये अनु कुमार को निलंबित कर दिया गया था.
अनु कुमार को 15 दिनों के बाद निलंबन मुक्त किया गया. उनपर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी विधायक अनिल सिंह को कोटा जाने के लिये नियमों के खिलाफ जाकर ट्रेवेल पास जारी किया था. इसके बाद से राज्य में काफी राजनीतिक हंगामा हुआ था. दरअसल, लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसी अपनी बेटी को लाने के लिये बीजेपी विधायक ट्रेवल पास लेकर चले गये थे, जिसके बाद से विपक्ष ने काफी हंगामा किया था.
बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने चलाया आंदोलन
अनु कुमार ने नवादा सदर SDO की हैसियत से पास जारी किया था. उन्होंने नवादा DM के जुबानी आदेश पर ये पास जारी किया था. वहीं अनु कुमार के सस्पेंशन के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने आंदोलन चलाया. संघ के आंदोलन के बाद सरकार ने उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया है.