पटना: बिहार की राजधानी पटना में चीन से लौटी एक लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लड़की बिहार के छपरा की रहने वाली है और कुछ ही दिन पहले चीन से लौटी है. इस बीच मामले में नया मोड़ आया है. पीएमसीएच रेफर करने के बाद शोध छात्रा ने कहा कि उन्हें कोई भी बीमारी नहीं है. उन्हें साधाराण 98 बुखार है. लेकिन मुझे जबरन जांच के लिए भेज दिया गया.
सारण की रहने वाली शोध छात्रा ने कहा कि उन्हें एयरोपर्ट से जबरन रिलीज कर दिया गया. बता दें कि चीन की में रिसर्चर की पढ़ाई कर रही छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण देखें गए थे. जिसके बाद उन्हें सारण से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उनका ब्लड सैंपल के लिए छात्रा को माइक्रोबायोलॉजी ब्लॉक में रखा गया है.
रिसर्चर की छात्रा हैं छात्रा
मालूम हो कि शोध छात्रा चीन में रहकर रिसर्चर की पढ़ाई कर रही थी. तबीयत खराब होने की वजह से वह अपने घर वापस छपरा लौटी. लेकिन, सदर अस्पताल में इलाज के कारण उनमें कोरोना का लक्षण बताया गया. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
PMCH सुपरिटेंडेंट ने दी जानकारी
वहीं, पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट विमल करक ने बताया कि हाल में चीन से लौटी एक लड़की को कोरोना वायरस के मिले-जुले लक्षण पाए जाने पर छपरा के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. अभी उसे पीएमसीएच लाया गया है. लड़की के खून का नमूना जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा और उसके बाद रिपोर्ट के अनुसार उसका इलाज शुरू होगा. हम इस तरह के संदिग्ध मामलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.