पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर पलटवार किया है. उन पर निशाना साधते हुए सुमो ने कहा कि सिद्दीकी एक सुलझे हुए नेता है. लेकिन, फिर भी वंदे मातरम् को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है वह उनके मानसिकता को बताता है.
राजद से मांगा जवाब
सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. अब्दुल बारी सिद्दीकी लोकसभा के प्रत्याशी हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में उनसे पूछा कि लोकसभा सत्र का समापन ही वंदे मातरम् के गायन से होता है. तो ऐसे में क्या वह लोकसभा पहुंचने के बाद भी वंदे मातरम नहीं गाएंगे?
कमलनाथ सरकार का दिया उदाहरण
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार बनी थी तो, उन्होंने वहां के सरकारी दफ्तरों में वंदे मातरम् का गायन बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन, लोगों के विरोध के बाद कमलनाथ को भी एक महीने के भीतर ही वंदे मातरम् गायन की शुरुआत करवानी पड़ी थी.
जनता इन्हें सबक सिखाएगी
सुमो ने मौके पर जुबानी प्रहार किया और कहा कि देश के लोग देख रहे हैं कि इस तरह से राजद और कांग्रेस के लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन में खड़े हो रहे हैं. जनता इस चुनाव में इन दलों के नेताओं को निश्चित तौर पर मैदान में चित करेगी.