ETV Bharat / state

विश्व गैंडा दिवस के मौके पर पटना जू पहुंचे सुशील मोदी, गैंडा प्रजनन केंद्र का किया उद्घाटन - संजय गांधी जैविक उद्यान

विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गैंडा प्रजनन केंद्र अपने आप में एक विशिष्ट है. इसमें आम आदमी नहीं जा सकेंगे. लोग एलसीडी टीवी के माध्यम से प्रजनन केंद्र में गैंडे की एक्टिविटी को देख सकते हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 8:58 PM IST

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में सोमवार को विश्व गैंडा दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, पटना जू के निदेशक अमित कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर गैंडा प्रजनन केंद्र का शुभारंभ किया गया.

patna
सुमो ने लिया जू का जायजा

अदला-बदली स्कीम के तहत आए जानवर
बता दें कि चेन्नई के वंडालूर जू से लाये गए 22 जानवरों को भी अब सैलानी देख सकेंगे. कुछ दिनों पहले ही जानवरों की अदला-बदली स्कीम के तहत वंडालूर जू चेन्नई से 2 बाघ सहित 22 अन्य प्रजाति के जानवर लाये गए थे. पटना जू से 2 गैंडे और 2 घड़ियाल को वहां भेजा गया था.

कार्यक्रम में पहुंचे सुमो

एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से देख सकेंगे एक्टिविटी
विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गैंडा प्रजनन केंद्र अपने आप में एक विशिष्ट है. इसमें आम आदमी नहीं जा सकेंगे. लोग एलसीडी टीवी के माध्यम से प्रजनन केंद्र में गैंडे की एक्टिविटी को देख सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जू घूमने आने वाले लोगों के लिए अब परिसर में ही फिल्टर्ड पानी की भी व्यवस्था की गई है.

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में सोमवार को विश्व गैंडा दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, पटना जू के निदेशक अमित कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर गैंडा प्रजनन केंद्र का शुभारंभ किया गया.

patna
सुमो ने लिया जू का जायजा

अदला-बदली स्कीम के तहत आए जानवर
बता दें कि चेन्नई के वंडालूर जू से लाये गए 22 जानवरों को भी अब सैलानी देख सकेंगे. कुछ दिनों पहले ही जानवरों की अदला-बदली स्कीम के तहत वंडालूर जू चेन्नई से 2 बाघ सहित 22 अन्य प्रजाति के जानवर लाये गए थे. पटना जू से 2 गैंडे और 2 घड़ियाल को वहां भेजा गया था.

कार्यक्रम में पहुंचे सुमो

एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से देख सकेंगे एक्टिविटी
विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गैंडा प्रजनन केंद्र अपने आप में एक विशिष्ट है. इसमें आम आदमी नहीं जा सकेंगे. लोग एलसीडी टीवी के माध्यम से प्रजनन केंद्र में गैंडे की एक्टिविटी को देख सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जू घूमने आने वाले लोगों के लिए अब परिसर में ही फिल्टर्ड पानी की भी व्यवस्था की गई है.

Intro:एंकर संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में आज विश्व गैंडा दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वन विभाग के प्रधान सचिब दीपक कुमार सिंह पटना ज़ू के निदेशक अमित कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे इस अबसर पर गैंडा प्रजनन केंद्र का सुभारम्भ किया गया साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा चेन्नई के बैंडालूर जू से लाये गए 22 जानवरो को दर्शकों के लिए केज में रखा गया आज से दर्शक उन्हें देख सकेंगे


Body: आपको बतादें की कुछ दिन पहले ही जानवरो के अदला बदली स्किम के तहत बैंडालूर ज़ू चेन्नई से 2 बाघ सहित 22 अन्य प्रजाति के जानवर लाये गए थे और पटना ज़ू से दो गैंडे और 2 घड़ियाल वहां भेज गया था इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गैंडा प्रजनन केंद्र अपने आपमे एक विशिस्ट है और इसमें आम आदमी नही जा सकेंगे एल सी डी टी वी के माध्यम से लोग प्रजनन केंद्र में गैंडे के एक्टिविटी को देख सकतेव्है साथ ही उन्होंने कहा कि ज़ू घूमने आनेवाले लोगों को अब ज़ू में फिल्टर्ड पानी की भी व्यवस्था की गई है हम चाहते हैं कि यहाँ आनेवाले लोगों को अधिक सुबिधा मिले


Conclusion: पटना ज़ू में 3 d फ़िल्म भी दिखाया जाता है जिसमे जानवरों से जुड़ी फिल्मे होती है इससे भी दरसकों की संख्या में बृद्धि हो रही है सुशील मोदी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए भी यहां कई व्यवस्था ऐसे किये जायेंगे जिससे वाटर लेवल नीचे ना जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.