पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में सोमवार को विश्व गैंडा दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, पटना जू के निदेशक अमित कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर गैंडा प्रजनन केंद्र का शुभारंभ किया गया.
अदला-बदली स्कीम के तहत आए जानवर
बता दें कि चेन्नई के वंडालूर जू से लाये गए 22 जानवरों को भी अब सैलानी देख सकेंगे. कुछ दिनों पहले ही जानवरों की अदला-बदली स्कीम के तहत वंडालूर जू चेन्नई से 2 बाघ सहित 22 अन्य प्रजाति के जानवर लाये गए थे. पटना जू से 2 गैंडे और 2 घड़ियाल को वहां भेजा गया था.
एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से देख सकेंगे एक्टिविटी
विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गैंडा प्रजनन केंद्र अपने आप में एक विशिष्ट है. इसमें आम आदमी नहीं जा सकेंगे. लोग एलसीडी टीवी के माध्यम से प्रजनन केंद्र में गैंडे की एक्टिविटी को देख सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जू घूमने आने वाले लोगों के लिए अब परिसर में ही फिल्टर्ड पानी की भी व्यवस्था की गई है.