ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: सुशील मोदी बोले- 'बिहार सरकार हिंदू विरोधी..मानस द्रोही मंत्री को बर्खास्त करें' - ईटीवी भारत न्यूज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान (Sushil Modi statement on CM Nitish) दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंदू विरोधी है. अपने शिक्षामंत्री के बयान पर मौन रहकर वह उनके बयान से सहमति जता रहे हैं और जेडीयू नेता मंदिर में रामायण पाठ कर सिर्फ दिखावा कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सुशील मोदी का सीएम नीतीश पर बयान
सुशील मोदी का सीएम नीतीश पर बयान
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 8:06 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा कड़ाके की ठंड में भी गर्म हो गया है. रामचरित मानस पर शिक्षामंत्री की टिप्पणी के बाद विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेता भी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे. जेडीयू ने भी रामचरितमानस पर टिप्पणी को गलत बताया है. इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने कहा कि रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री की दुराग्रही टिप्पणी और उस पर नीतीश कुमार की मौन सहमति से साफ है कि राज्य सरकार घोर हिंदू-विरोधी है.

ये भी पढ़ेंः BJP से राहत के लिए RJD के मंत्री कर रहे बयानबाजी? बोले उपेन्द्र - 'तेजस्वी की चुप्पी से यही संदेश'

नीतीश सरकार को हिंदूओं की भावना से मतलब नहींः सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार जिस तरह से सिर्फ सम्प्रदाय-विशेष की भावनाओं और सुविधाओं का ख्याल रखते हुए काम कर रही है, वह संविधान के विरुद्ध है. नीतीश सरकार को बहुसंखयक हिंदू समाज की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि एक लोकप्रिय हिंदू धर्मग्रंथ के विरुद्ध जो अनर्गल टिप्पणी की गई. वह भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने दीक्षांत समारोह जैसे सरकारी कार्यक्रम में टिप्पणी की. इसे राज्य सरकार की राय मानी जाएगी, किसी का व्यक्तिगत विचार नहीं. सुशील मोदी ने कहा कि पूरे प्रकरण में जदयू के नेता अपनी साझा सरकार के शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नपे-तुले बयान देकर या मंदिर में मानस-पाठ कर केवल राजनीतिक दिखावा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री को देना होगा जवाबः श्री मोदी ने कहा कि अब नीतीश कुमार को तीन सवालों का जवाब देना है. पहला, वे अपने शिक्षा-मंत्री के बयान के पक्ष में खड़े हैं या इसके विरुद्ध हैं? दूसरा- क्या मुख्यमंत्री स्वयं हिंदू विरोधी और मानस विरोधी हैं? तीसरा-क्या वे शिक्षा मंत्री को हटायेंगे या उन्हें सिर्फ माफी मांगने के लिए कहेंगे? सुशील मोदी ने कहा कि मां सीता की जन्मभूमि पर राज करने वाले लव-कुश समाज के मुख्यमंत्री जी अब राम-भक्तों के साथ हैं या श्रीराम और रामायण के निंदकों के साथ ? इस यक्ष-प्रश्न का उत्तर नीतीश कुमार को ही देना ही होगा.

"मां सीता की जन्मभूमि पर राज करने वाले लव-कुश समाज के मुख्यमंत्री जी अब राम-भक्तों के साथ हैं या श्रीराम और रामायण के निंदकों के साथ ? इस यक्ष-प्रश्न का उत्तर नीतीश कुमार को ही देना ही होगा. शिक्षा मंत्री की दुराग्रही टिप्पणी और उस पर नीतीश कुमार की मौन सहमति से साफ है कि राज्य सरकार घोर हिंदू-विरोधी है" - सुशील मोदी, राज्यसभा सदस्य

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा कड़ाके की ठंड में भी गर्म हो गया है. रामचरित मानस पर शिक्षामंत्री की टिप्पणी के बाद विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेता भी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे. जेडीयू ने भी रामचरितमानस पर टिप्पणी को गलत बताया है. इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने कहा कि रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री की दुराग्रही टिप्पणी और उस पर नीतीश कुमार की मौन सहमति से साफ है कि राज्य सरकार घोर हिंदू-विरोधी है.

ये भी पढ़ेंः BJP से राहत के लिए RJD के मंत्री कर रहे बयानबाजी? बोले उपेन्द्र - 'तेजस्वी की चुप्पी से यही संदेश'

नीतीश सरकार को हिंदूओं की भावना से मतलब नहींः सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार जिस तरह से सिर्फ सम्प्रदाय-विशेष की भावनाओं और सुविधाओं का ख्याल रखते हुए काम कर रही है, वह संविधान के विरुद्ध है. नीतीश सरकार को बहुसंखयक हिंदू समाज की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि एक लोकप्रिय हिंदू धर्मग्रंथ के विरुद्ध जो अनर्गल टिप्पणी की गई. वह भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने दीक्षांत समारोह जैसे सरकारी कार्यक्रम में टिप्पणी की. इसे राज्य सरकार की राय मानी जाएगी, किसी का व्यक्तिगत विचार नहीं. सुशील मोदी ने कहा कि पूरे प्रकरण में जदयू के नेता अपनी साझा सरकार के शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नपे-तुले बयान देकर या मंदिर में मानस-पाठ कर केवल राजनीतिक दिखावा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री को देना होगा जवाबः श्री मोदी ने कहा कि अब नीतीश कुमार को तीन सवालों का जवाब देना है. पहला, वे अपने शिक्षा-मंत्री के बयान के पक्ष में खड़े हैं या इसके विरुद्ध हैं? दूसरा- क्या मुख्यमंत्री स्वयं हिंदू विरोधी और मानस विरोधी हैं? तीसरा-क्या वे शिक्षा मंत्री को हटायेंगे या उन्हें सिर्फ माफी मांगने के लिए कहेंगे? सुशील मोदी ने कहा कि मां सीता की जन्मभूमि पर राज करने वाले लव-कुश समाज के मुख्यमंत्री जी अब राम-भक्तों के साथ हैं या श्रीराम और रामायण के निंदकों के साथ ? इस यक्ष-प्रश्न का उत्तर नीतीश कुमार को ही देना ही होगा.

"मां सीता की जन्मभूमि पर राज करने वाले लव-कुश समाज के मुख्यमंत्री जी अब राम-भक्तों के साथ हैं या श्रीराम और रामायण के निंदकों के साथ ? इस यक्ष-प्रश्न का उत्तर नीतीश कुमार को ही देना ही होगा. शिक्षा मंत्री की दुराग्रही टिप्पणी और उस पर नीतीश कुमार की मौन सहमति से साफ है कि राज्य सरकार घोर हिंदू-विरोधी है" - सुशील मोदी, राज्यसभा सदस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.