पटना: राहुल गांधी के बयान 'चौकीदार चोर है'. इसको लेकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की स्थिति उस पॉकेटमार की तरह है जो भीड़ में पॉकेट मारी करता है.
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की स्थिति उस पॉकेटमार की तरह है. जो भीड़ में पॉकेट मारी करता है. चोर चोर हल्ला कर उस भीड़ में शामिल हो जाता है. इससे लोग उस पर संदेह न करें. राहुल गांधी जितना प्रधानमंत्री को गाली देंगे. उतना ही एनडीए गठबंधन मजबूत होगा.
भूपेन्द्र यादव कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने भी जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस समय देश में दो धाराओं के बीच का चुनाव है. एक वर्ग देश में पारदर्शी व्यवस्था खड़ा करना चाहता है. वहीं, दूसरा वर्ग वह है. जिन्होंने देश में लंबे समय तक लूट की है. अपनी तिजोरी वाली नीति को जारी रखना चाहते हैं. आर्थिक और भ्रष्ट्राचार वाले सभी नीतियों का कांग्रेस हमेंशा से विरोध करती रही है.