ETV Bharat / state

Sushil Modi Attacks CM Nitish: 'नाक भी रगड़ लें फिर भी..' बोले सुशील मोदी- नीतीश के लिए NDA के दरवाजे बंद - No entry of Nitish Kumar in NDA

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या एक बार फिर से पाला बदलने वाले हैं? हरियाणा के कैथल में इनेलो के कार्यक्रम से नीतीश की दूरी के बाद प्रदेश की राजनीति में ये बड़ा सवाल बना हुआ है. हालांकि नीतीश ने इससे साफ इनकार कर दिया है. वहीं बीजेपी भी लगातार कह रही है कि एनडीए में मुख्यमंत्री की नो एंट्री है. सुशील मोदी ने भी अपने पुराने करीबी नीतीश को करारा जवाब दिया है.

सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर हमला
सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 4:07 PM IST

नीतीश कुमार पर बीजेपी का पलटवार

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचलें तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि अब जेडीयू के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लेंगे फिर भी बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. नीतीश कुमार अब राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और जो बोझ है उसे ढोने का काम बीजेपी क्यों करेगी?

पढ़ें- Nitish Kumar : 'कौन क्या बोलता है, पता नहीं'.. NDA से नजदीकी पर बोले CM नीतीश कुमार.. INLD रैली से बनाई दूरी

'नीतीश नाक भी रगड़ लें..'- सुशील मोदी: सुशील मोदी ने नीतीश के एनडीए में नो एंट्री पर कहा कि अमित शाह ने एक बार नहीं बल्कि दो बार स्पष्ट कर दिया है. सम्राट चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया है. अब नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें लेकिन बीजेपी में उनकी वापसी नहीं हो सकती है. बीजेपी का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है.

"उनको क्यों साथ में लेंगे, उनमें क्या ताकत बची है? दो वोट ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है. 2020 के विधानसभा चुनाव में 24 पर ही सिमट गए. अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने जेडीयू के लिए प्रचार नहीं किया होगा तो 44 सीट भी आना मुश्किल था. अब वे राजनीतिक बोझ बन चुके हैं." - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

राजनीतिक बोझ बन गए हैं नीतीश: सुशील मोदी ने कहा कि जब वे राजनीतिक बोझ बन गए हैं तो बीजेपी उनको ढोने का काम नहीं करेगी. हम अपने सहयोगियों के बलबूते 2014 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव जीतेंगे. सुशील मोदी के बयान से स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी अकेले मैदान में उतरने की तैयारी में है.

सम्राट चौधरी का नीतीश पर तंज: दरअसल भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और विवेक ठाकुर सहित कई भाजपा के नेताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी जन संघ को पूरी तरह से खींचकर आगे बढ़ाने वाले हमारे श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है. हम लोग यहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोई पहली बार उनको चरणों पर पुष्पांजलि कर रहा है तो यह अच्छी बात है.

"कोई भी आदमी अगर दीनदयाल उपाध्याय के आदेश से प्रेरित होकर पहली बार माल्यार्पण करने जा रहा है तो अच्छी बात है. निश्चित तौर पर वह दीनदयाल उपाध्याय जी के कार्यों से प्रेरित होकर ही ऐसा करने जा रहे होंगे. यह अच्छी बात है. नीतीश कुमार ने हमें कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी. जानकारी होती तो कार्यक्रम में समय पर आ जाते."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

नीतीश के बयान पर पलटवार: बता दें कि नीतीश कुमार ने एनडीए में वापसी को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा था क्या बकवास करते हैं. क्या चर्चा होती है इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है. नीतीश कुमार के इसी प्रतिक्रिया पर बीजेपी नेता सुशील मोदी और सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है.

नीतीश कुमार पर बीजेपी का पलटवार

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचलें तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि अब जेडीयू के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लेंगे फिर भी बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. नीतीश कुमार अब राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और जो बोझ है उसे ढोने का काम बीजेपी क्यों करेगी?

पढ़ें- Nitish Kumar : 'कौन क्या बोलता है, पता नहीं'.. NDA से नजदीकी पर बोले CM नीतीश कुमार.. INLD रैली से बनाई दूरी

'नीतीश नाक भी रगड़ लें..'- सुशील मोदी: सुशील मोदी ने नीतीश के एनडीए में नो एंट्री पर कहा कि अमित शाह ने एक बार नहीं बल्कि दो बार स्पष्ट कर दिया है. सम्राट चौधरी ने भी स्पष्ट कर दिया है. अब नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें लेकिन बीजेपी में उनकी वापसी नहीं हो सकती है. बीजेपी का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है.

"उनको क्यों साथ में लेंगे, उनमें क्या ताकत बची है? दो वोट ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है. 2020 के विधानसभा चुनाव में 24 पर ही सिमट गए. अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने जेडीयू के लिए प्रचार नहीं किया होगा तो 44 सीट भी आना मुश्किल था. अब वे राजनीतिक बोझ बन चुके हैं." - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

राजनीतिक बोझ बन गए हैं नीतीश: सुशील मोदी ने कहा कि जब वे राजनीतिक बोझ बन गए हैं तो बीजेपी उनको ढोने का काम नहीं करेगी. हम अपने सहयोगियों के बलबूते 2014 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव जीतेंगे. सुशील मोदी के बयान से स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी अकेले मैदान में उतरने की तैयारी में है.

सम्राट चौधरी का नीतीश पर तंज: दरअसल भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और विवेक ठाकुर सहित कई भाजपा के नेताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी जन संघ को पूरी तरह से खींचकर आगे बढ़ाने वाले हमारे श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है. हम लोग यहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोई पहली बार उनको चरणों पर पुष्पांजलि कर रहा है तो यह अच्छी बात है.

"कोई भी आदमी अगर दीनदयाल उपाध्याय के आदेश से प्रेरित होकर पहली बार माल्यार्पण करने जा रहा है तो अच्छी बात है. निश्चित तौर पर वह दीनदयाल उपाध्याय जी के कार्यों से प्रेरित होकर ही ऐसा करने जा रहे होंगे. यह अच्छी बात है. नीतीश कुमार ने हमें कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी. जानकारी होती तो कार्यक्रम में समय पर आ जाते."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

नीतीश के बयान पर पलटवार: बता दें कि नीतीश कुमार ने एनडीए में वापसी को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा था क्या बकवास करते हैं. क्या चर्चा होती है इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है. नीतीश कुमार के इसी प्रतिक्रिया पर बीजेपी नेता सुशील मोदी और सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.