पटना: लालू प्रसाद की बायोग्राफी से बढ़ी सियासी तपिश के बाद अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसके बाद बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. सुमो ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार को धूल चटाना चाहते थे.
लालू प्रसाद पर बड़ा खुलासा
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पशुपालन घोटाला मामले में राहत पाने के लिए अरुण जेटली से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के दूत प्रेम कुमार भी अरुण जेटली से दो बार मिले थे.
केंद्रीय मंत्री से मिले थे लालू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुमो ने कहा कि लालू यादव चाहते थे कि पशुपालन घोटाला मामले में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट ना जाए और अगर जाए भी तो पक्ष मजबूती से ना रखे. लालू यादव ने अपने दूत प्रेम गुप्ता के माध्यम से अरुण जेटली को यह संदेश भिजवाया था कि अगर आप पशुपालन घोटाला मामले में हमारी मदद करेंगे तो हम 24 घंटे के अंदर नीतीश कुमार को धूल चटा देंगे.
बीजेपी ने लालू का ऑफर ठुकराया
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के ऑफर को भाजपा ने नामंजूर कर दिया और उनकी कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि आज उनके बेटे भाषण देते फिरते हैं कि हम भाजपा के साथ अगर मिल जाएं तो हरिश्चंद्र हो जाएंगे. सुशील मोदी ने कहा कि हम किसी भी सूरत में राजद से हाथ नहीं मिला सकते.