पटना: राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए से सुशील कुमार मोदी अब एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो चुनावी मैदान में हैं. शुक्रवार को उपचुनाव के लिए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने स्क्रूटनी की. सुशील मोदी के चारों प्रस्ताव को सही पाया गया है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार श्यामा नंदन प्रसाद उपस्थित नहीं हुए और ना ही उनका कोई प्रस्तावक सामने आया. लिहाजा, उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द होते ही सुशील मोदी निर्विरोध निर्वाचित किए जाएंगे. उन्हें 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस बाबत बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए खुशी जाहिर की.
'केंद्र में सुशील मोदी निभाएंगे बड़ी भूमिका'
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार में वित्त मंत्री के रूप में बहुत अच्छा काम किया है. ऐसे में केंद्र में भी उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है. सुशील मोदी केंद्र में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.