ETV Bharat / state

लालू की आत्मकथा पर बोले सुमो- चुनावी माहौल का फायदा उठाना चाहती है आरजेडी - sushil modi

लालू की बायोग्राफी गोपालगंज से रायसीना का लोकार्पण जल्द होने वाला है. नलिन वर्मा ने यह किताब लिखी है.

एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते सुशील मोदी
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 12:40 PM IST

पटना: लालू यादव की आत्मकथा पर लिखी किताब 'गोपालगंज टू रायसीना' से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. जहां एक तरफ विपक्ष इसको लेकर नीतीश कुमार पर हावी है तो वहीं बीजेपी ने इसे घिसी पिटी लाइन वाली किताब बताकर लालू यादव पर निशाना साध रही है.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि लालू की इस नई किताब गोपालगंज टू रायसीना में कुछ भी नया नहीं है. इस किताब में पुरानी घिसी पिटी बातों को दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि इस किताब के माध्यम से लालू यादव दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ही बीपी सिंह को 27 प्रतिशत पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए प्रेरित किया था.

चुनावी माहौल में रिलिज हुई किताब
सुमो ने कहा कि लालू ने किताब में देवगौड़ा को प्रधानमंत्री बनाने में मदद की बात कही है. उन्होंने कहा कि लालू जेल में हैं इसलिए चुनावी माहौल में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने के लिए इस किताब के माध्यम से वह अपनी बड़ाई करवा रहे हैं.

सुशील मोदी, डिप्टी सीएम

लालू बताएं किसको मिली कितनी सीटें
मोदी ने कहा कि 2009 में लालू कितनी सीटें जीते थे और 2014 में कितनी सीटें जीते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि लालू जी ने बिहार को किस तरीके से बर्बाद किया है. किस तरह से बिहार में जंगलराज पैदा किया गया. उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी में माफिया लोग हैं.

राबड़ी देवी पर हमला
वहीं सुशील मोदी ने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत ही शर्म आती है इस बात पर की राबड़ी देवी एक महिला होते हुए भी राजबल्लभ यादव जो की एक नाबालिक लड़की के बलात्कार का दोषी है और कोर्ट ने उसको सजा दे दी है. उसकी पत्नी के लिए वह वोट मांगने का काम कर रही है.. उन्हीं के सरकार में राजबल्लभ यादव पर केस दर्ज हुआ.

लालू मुखिया का चुनाव लड़ने लायक नहीं
सुमो ने कहा कि गोपालगंज टू रायसीना का अब क्या. वह तो कभी रायसीना की पहाड़ियों पर चढ़े थे लेकिन अब तो वहां मुखिया के चुनाव लड़ने लायक भी नहीं बचे हैं.

पटना: लालू यादव की आत्मकथा पर लिखी किताब 'गोपालगंज टू रायसीना' से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. जहां एक तरफ विपक्ष इसको लेकर नीतीश कुमार पर हावी है तो वहीं बीजेपी ने इसे घिसी पिटी लाइन वाली किताब बताकर लालू यादव पर निशाना साध रही है.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि लालू की इस नई किताब गोपालगंज टू रायसीना में कुछ भी नया नहीं है. इस किताब में पुरानी घिसी पिटी बातों को दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि इस किताब के माध्यम से लालू यादव दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ही बीपी सिंह को 27 प्रतिशत पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए प्रेरित किया था.

चुनावी माहौल में रिलिज हुई किताब
सुमो ने कहा कि लालू ने किताब में देवगौड़ा को प्रधानमंत्री बनाने में मदद की बात कही है. उन्होंने कहा कि लालू जेल में हैं इसलिए चुनावी माहौल में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने के लिए इस किताब के माध्यम से वह अपनी बड़ाई करवा रहे हैं.

सुशील मोदी, डिप्टी सीएम

लालू बताएं किसको मिली कितनी सीटें
मोदी ने कहा कि 2009 में लालू कितनी सीटें जीते थे और 2014 में कितनी सीटें जीते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि लालू जी ने बिहार को किस तरीके से बर्बाद किया है. किस तरह से बिहार में जंगलराज पैदा किया गया. उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी में माफिया लोग हैं.

राबड़ी देवी पर हमला
वहीं सुशील मोदी ने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत ही शर्म आती है इस बात पर की राबड़ी देवी एक महिला होते हुए भी राजबल्लभ यादव जो की एक नाबालिक लड़की के बलात्कार का दोषी है और कोर्ट ने उसको सजा दे दी है. उसकी पत्नी के लिए वह वोट मांगने का काम कर रही है.. उन्हीं के सरकार में राजबल्लभ यादव पर केस दर्ज हुआ.

लालू मुखिया का चुनाव लड़ने लायक नहीं
सुमो ने कहा कि गोपालगंज टू रायसीना का अब क्या. वह तो कभी रायसीना की पहाड़ियों पर चढ़े थे लेकिन अब तो वहां मुखिया के चुनाव लड़ने लायक भी नहीं बचे हैं.

Intro:पटना एयरपोर्ट पर बोले सुशील मोदी
लालू की पुस्तक में कुछ भी नया नहीं है
बड़े ही शर्म की बात है कि राबड़ी देवी राजबल्लभ यादव की पत्नी के लिए वोट मांग रही है
राजबल्लभ यादव नाबालिक लड़की के बलात्कार के केस में दोषी है


Body:पटना एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू की इस नई किताब गोपालगंज टू रायसीना में कुछ भी नया नहीं है. इस किताब में पुरानी घिसी पिटी बातों को दोहराया गया है. इस किताब के माध्यम से लालू यादव दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ही बीपी सिंह को 27 परसेंट पिछड़ों को आरक्षण करने के लिए प्रेरित किया था. देव गौड़ा को प्रधानमंत्री बनाने में में उन्होंने ही मदद की थी. सुशील यादव ने कहा कि मतलब की इस किताब के माध्यम से वह जितना अपनी बड़ाई कर सकते थे किया है.
सुशील मोदी ने कहा की चुकी लालू यादव जेल के अंदर बंद है इसलिए उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस पुस्तक को रिलीज किया गया है. लालू यादव जेल के बाहर थे तब भी पिछली बार कितनी सीटें जीते थे यह उनको पता है. 2009 में कितनी सीटें जीते थे और 2014 में कितनी सीटें जीते हैं... 2009 में हमने 32 सीटों पर जीत हासिल की थी और 2014 में 31 सीटों पर जीत हासिल की थी...
सुशील मोदी ने कहा कि लोगों को मालूम है कि लालू जी ने बिहार को किस तरीके से बर्बाद किया है.. किस तरह से बिहार में जंगलराज पैदा किया गया.. स्कूल कॉलेज बंद करके चरवाहा विद्यालय खुलवा दिया गया. लोग आज भी लालू राबड़ी के नाम से सिहर उठते हैं..
सुशील मोदी ने कहा कि बहुत ही शर्म आती है इस बात पर की राबड़ी देवी एक महिला होते हुए भी राजबल्लभ यादव जो की एक नाबालिक लड़की के बलात्कार का दोषी है और कोर्ट ने उसको सजा दे दी है.. उसकी पत्नी के लिए वह वोट मांगने का काम कर रही है.. उन्हीं के सरकार में राजबल्लभ यादव पर केस दर्ज हुआ.. राजद कैसे लोगों को टिकट देता है इस बात से ही पता चल जाता है कि इलियास हुसैन का बेटा चुनाव लड़ रहा है..
सुशील मोदी ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि गोपालगंज टू रायसीना का अब क्या. वह तो कभी रायसीना की पहाड़ियों पर चढ़े थे लेकिन अब तो वहां मुखिया के चुनाव लड़ने लायक भी नहीं बचे हैं.


Conclusion:सुशील मोदी ने लालू की पुस्तक पर कसा तंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.