नई दिल्ली/ पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने डिप्टी सीएम सुशील मोदी दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम पूर्वांचल वासियों को बोझ समझते हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से बिहार सहित अनेक राज्यों और केन्द्र में एक ही गठबंधन की सरकार है, उसी तरह दिल्ली के मतदाता विकास को गति देने वाली सरकार को चुनें. केजरीवाल जो 5 साल में नहीं कर पाएं हैं, उससे कहीं ज्यादा एनडीए सरकार एक साल में काम करके दिखाएगी. दिल्ली के विकास में पूर्वांचल वासियों के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है.
'पूर्वाचल वासियों को किया था अपमानित'
डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्वाचल वासियों को अपमानित करने के लिए ही अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि ‘बिहार-यूपी के लोग महज 500 का ट्रेन टिकट लेकर दिल्ली में 5 लाख का मुफ्त इलाज करा लेते हैं". केजरीवाल ने जितने भी वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाएं. एक बार फिर वे पूर्वांचल वासियों को झांसा देकर सत्ता हासिल करने की उनकी चाल सफल नहीं होने वाली है. यहां के लोग केजरीवाल के झूठे वादे को समझ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कानून ला रहे प्रधानमंत्री मोदी- कन्हैया कुमार
दर्जनों सभाओं को किया संबोधित
बता दें कि पिछले दो दिनों में डिप्टी सीएम सुशील मोदी दिल्ली में दर्जनों सभाओं को संबोधित किया. संगम विहार, बदरपुर, तुगलकाबाद, मांडल टाउन और वजीरपुर सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को संबोधित किया. खास कर दिल्ली के पूर्वांचल के मतदाताओं वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.