ETV Bharat / state

आमदनी अठन्नी तो कंपनी को चार करोड़ का कर्ज कैसे दिया, जवाब दें तेजस्वी- सुशील मोदी - बिहार विधानसभा 2020

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने चुनावी शपथ पत्र में जो गलत जानकारियां दी हैं. इसका जवाब उन्हें देना चहिए.

उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:36 AM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. तेजस्वी यादव ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की संपत्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष को कटघरे में खड़ा किया है.

'चार करोड़ का कर्ज कैसे दिया'
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए शपथ पत्र पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने शपथ पत्र में 4 करोड़ 10 लाख रुपये का जिक्र किया है, जो उन्होंने किसी कंपनी को लोन के तौर पर दिया है. नेता प्रतिपक्ष को यह बताना चाहिए कि यह पैसा कहां से आया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

ये भी पढ़ेंः '15 सालों तक अपहरण उद्योग चलाने वाले लोग रोजगार कहां से देंगे?'

'तेजस्वी को भी जेल में रहना पड़ेगा'
सुशील मोदी ने कहा कि आखिर बिना किसी नौकरी और व्यवसाय के इतने पैसा कहां से दिए. तेजस्वी के पास इतना रुपया कहां से आ गया कि उन्होंने किसी कंपनी को लोन दे दिया. 31 साल की उम्र में तेजस्वी यादव के पास 52 और तेज प्रताप यादव के पास 28 से ज्यादा संपत्ति कहां से आ गई.

सुशील मोदी ने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में ट्रायल नहीं शुरू हो पाया था. लेकिन जल्द ही ट्रायल शुरू होगा. लालू यादव की जिंदगी का काफी दिन जेल में बीत गया. तेजस्वी यादव को भी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा.

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. तेजस्वी यादव ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की संपत्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष को कटघरे में खड़ा किया है.

'चार करोड़ का कर्ज कैसे दिया'
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए शपथ पत्र पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने शपथ पत्र में 4 करोड़ 10 लाख रुपये का जिक्र किया है, जो उन्होंने किसी कंपनी को लोन के तौर पर दिया है. नेता प्रतिपक्ष को यह बताना चाहिए कि यह पैसा कहां से आया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

ये भी पढ़ेंः '15 सालों तक अपहरण उद्योग चलाने वाले लोग रोजगार कहां से देंगे?'

'तेजस्वी को भी जेल में रहना पड़ेगा'
सुशील मोदी ने कहा कि आखिर बिना किसी नौकरी और व्यवसाय के इतने पैसा कहां से दिए. तेजस्वी के पास इतना रुपया कहां से आ गया कि उन्होंने किसी कंपनी को लोन दे दिया. 31 साल की उम्र में तेजस्वी यादव के पास 52 और तेज प्रताप यादव के पास 28 से ज्यादा संपत्ति कहां से आ गई.

सुशील मोदी ने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में ट्रायल नहीं शुरू हो पाया था. लेकिन जल्द ही ट्रायल शुरू होगा. लालू यादव की जिंदगी का काफी दिन जेल में बीत गया. तेजस्वी यादव को भी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.