ETV Bharat / state

कोरोना से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए सीमा विवाद को हवा दे रहा चीन : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चीन कोरोना महामारी के आंकड़ों और तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है. इसलिए चीन सीमा विवाद को हवा देकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:44 PM IST

पटना: भारत-चीन तनाव और चीन के हालिया रवैये से बिहार वासियों में गुस्सा है. बिहार के राजनेताओं ने भी इंडो-चीन सीमा पर जारी तनाव पर अपनी चिंता व्यक्त की है. इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि देश कभी भी 20 जवानों की कुर्बानी को नहीं भूलेगा.

सुशील मोदी ने कहा कि लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. घटना को लेकर बिहार समेत पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. शहीद सैनिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने कर्तव्य के पद पर असीम साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

'भारत युद्ध की नहीं बुद्ध की धरती'
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला करने और आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश को सशक्त करने से चीन बौखला गया है. उन्होंने कहा कि चीन कोरोना महामारी के आंकड़ों और तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है. इसलिए चीन सीमा विवाद को हवा देकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है. भारत युद्ध की नहीं बुद्ध की धरती है.

पटना: भारत-चीन तनाव और चीन के हालिया रवैये से बिहार वासियों में गुस्सा है. बिहार के राजनेताओं ने भी इंडो-चीन सीमा पर जारी तनाव पर अपनी चिंता व्यक्त की है. इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि देश कभी भी 20 जवानों की कुर्बानी को नहीं भूलेगा.

सुशील मोदी ने कहा कि लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. घटना को लेकर बिहार समेत पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. शहीद सैनिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने कर्तव्य के पद पर असीम साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

'भारत युद्ध की नहीं बुद्ध की धरती'
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला करने और आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश को सशक्त करने से चीन बौखला गया है. उन्होंने कहा कि चीन कोरोना महामारी के आंकड़ों और तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है. इसलिए चीन सीमा विवाद को हवा देकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है. भारत युद्ध की नहीं बुद्ध की धरती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.