पटना : 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. लिहाजा, बिहार में इसकी तैयारी जोरों पर है. बीजेपी (Bharatiya Janata Party) ने कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी जिलों में योग कार्यक्रम करने की घोषणा की है. जिसके बाद पार्टी के दिग्गज भी राज्य की जनता से योग में शामिल होने की अपील कर रहे हैं.
सभी से योग करने की अपील
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने लोगों से अपील की है कि 21 जून को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए योग दिवस मनाएं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 'कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते लगातार दूसरे साल योग दिवस पहले की तरह नहीं मनाया जाएगा. लेकिन उस दिन सबको इसे अपने घरों में या कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रशासन की अनुमति से कुछ सार्वजनिक स्थलों पर योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए'
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने 2016 में पहली बार हर वर्ष 21 जून अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसे कई मुस्लिम देशों सहित दुनिया के 150 से अधिक देशों ने स्वीकार किया।
">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने 2016 में पहली बार हर वर्ष 21 जून अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 18, 2021
इसे कई मुस्लिम देशों सहित दुनिया के 150 से अधिक देशों ने स्वीकार किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने 2016 में पहली बार हर वर्ष 21 जून अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 18, 2021
इसे कई मुस्लिम देशों सहित दुनिया के 150 से अधिक देशों ने स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी है योग, युवाओं ने कहा- अपने जीवन में करें इसका प्रयोग
'बिहार ने दिया योग निरोग रहने का विज्ञान'
विश्व को योग के रूप में आरोग्य का अद्भुत विज्ञान देने वाले ऋषि पतंजलि बिहार के थे और इसी राज्य के मुंगेर में अन्तरराष्ट्रीय योग विद्यालय (international yoga school) है. स्वामी सत्यानंद (Swami Satyanand) की प्रेरणा से स्थापित इस विद्यालय में प्रामाणिकता के साथ योग का प्रशिक्षण मिलता है और योग शिक्षक बनने लायक डिग्री भी दी जाती है.
-
स्वामी सत्यानंद की प्रेरणा से स्थापित इस विद्यालय में प्रामाणिकता के साथ योग का प्रशिक्षण मिलता है और योग शिक्षक बनने लायक डिग्री भी दी जाती है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्वामी सत्यानंद की प्रेरणा से स्थापित इस विद्यालय में प्रामाणिकता के साथ योग का प्रशिक्षण मिलता है और योग शिक्षक बनने लायक डिग्री भी दी जाती है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 18, 2021स्वामी सत्यानंद की प्रेरणा से स्थापित इस विद्यालय में प्रामाणिकता के साथ योग का प्रशिक्षण मिलता है और योग शिक्षक बनने लायक डिग्री भी दी जाती है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 18, 2021
य़े भी पढ़ें- लखीसराय: 25 दिवसीय योग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
योग किसी धर्म का हिस्सा नहीं
ट्विटर पर आगे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) लिखते हैं कि नियमित योग- प्राणायाम करना वास्तव में निरोग रहने, ऑक्सीजन लेवल ठीक रखने और इम्यूनिटी बढाने का आयुर्विज्ञान है. योग किसी धर्म का हिस्सा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने 2016 में पहली बार हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- 20 से 27 जून तक बिहार बीजेपी करेगी कई कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़ें क्या है खास
योग करने वाले कोरोना से कम ग्रसित हुए
योग को कई मुसलिम देशों सहित दुनिया के 150 से अधिक देशों ने स्वीकार किया है. सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का दावा है कि कोरोना काल में नियमित योग करने वाले बहुत कम लोग ही ग्रसित हुए. जो लोग कभी योग के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे थे. वे आज कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर भ्रम फैलाने के नित नए हथकंडे आजमा रहे हैं.