पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई गए पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया है. सुशांत सिंह मामले में जांच करने और पटना से गई 4 सदस्यीय टीम के सहयोग करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को भेजा गया था. विनय तिवारी को क्वारंटीन करने से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस की तकरार अब खुलकर सामने आती हुई दिखाई दे रही है.
बता दें कि बिहार पुलिस लगातार ये आरोप लगाती रही है कि सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. वहीं, आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन करने से लगता है कि मुंबई पुलिस कुछ छुपाना चाहती है.
'डीजीपी ने दी ट्वीट कर दी जानाकरी'
इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके कहा कि आज रात आईपीएस विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन रविवार रात 11 बजे BMC के अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारंटीन कर दिया. उन्हें अनुरोध के बावजूद IPS Mess में आवास उपलब्ध नहीं कराया गया. वो गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.
-
IPS officer Binay Tiwari reached Mumbai today from patna on official duty to lead the police team there but he has been forcibly quarantined by BMC officials at 11pm today.He was not provided accommodation in the IPSMess despite request and was staying in a guest house in Goregaw pic.twitter.com/JUPFRpqiGE
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IPS officer Binay Tiwari reached Mumbai today from patna on official duty to lead the police team there but he has been forcibly quarantined by BMC officials at 11pm today.He was not provided accommodation in the IPSMess despite request and was staying in a guest house in Goregaw pic.twitter.com/JUPFRpqiGE
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020IPS officer Binay Tiwari reached Mumbai today from patna on official duty to lead the police team there but he has been forcibly quarantined by BMC officials at 11pm today.He was not provided accommodation in the IPSMess despite request and was staying in a guest house in Goregaw pic.twitter.com/JUPFRpqiGE
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020
'जरूरत होगी तो करेंगे पूछताछ'
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी जब मुंबई पहुंचे थे, तब उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सवाल जवाब के क्रम में कहा कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए जरूरी लगेगा, तो जरूर पूछताछ होगी. बिहार पुलिस की एक टीम पहले से मुंबई में सुशांत सुसाइड केस की जांच में जुटी हुई है. मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी से, जब सवाल किया गया कि क्या रिया चक्रवर्ती गायब हैं? बिहार पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही? तो उन्होंने बताया कि जब हमें रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करनी होगी, तो हम उनसे भी बात करेंगे.