पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का श्राद्ध कर्म पटना के राजीव नगर स्थित उनके आवास पर किया गया. इस दौरान ब्रह्म भोज का आयोजन कर ब्रह्माणों को भोजन कराया गया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हिंदू रिति रिवाज के तहत होने वाले सभी कर्मकांड किए गए.
25 जून को नख बाल के बाद, 26 जून को श्राद्ध कर्म किया गया और 27 जून को ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया. दुख की घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत का पूरा परिवार और सभी परिजन मौजूद रहे. हालांकि, मीडिया को गैदरिंग के चलते घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई.
सुशांत सिंह राजपूत का निधन
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई में ही सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया था. वहीं, उनके अस्थि कलश को पटना के गंगा घाट में प्रवाहित किया गया. उनके परिजनों ने भी सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की सीबीआई जांच की मांग की है.
देखें ये वीडियो:- तुम बहुत याद आओगे, यादों में सुशांत
देखें- पटना में हुआ सुशांत का अस्थि विसर्जन, परिजनों ने गंगा में प्रवाहित कीं अस्थियां
यह भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, परिजनों से मिल प्रकट की शोक संवेदना