पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है, लेकिन इस पर राजनीति जारी है. इस बीच, सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू ने दावा किया है कि गवाहों को धमकी दी जा रही है और मुंबई पुलिस उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दे रही.
बीजेपी विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं उससे गवाहों को जान का खतरा है. और ऐसे में हम मांग करते हैं कि गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए.
चिराग पासवान से मिले नीरज बबलू
बता दें कि सोमवार को बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू और उनकी पत्नी एलजेपी एमएलसी नूतन सिंह ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की थी. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की सीबीआई जांच की मांग के लिए चिराग पासवान का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले, सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने संजय राउत को कानूनी नोटिस भेजकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह की दूसरी शादी के बारे में किए गए कमेंट को लेकर 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है.
सुशांत के पिता ने SC में उठाए सवाल
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर के पिता केके सिंह की ओर से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल कराया गया. एक्टर के पिता ने अपने लिखित जवाब में रिया चक्रवर्ती और महाराष्ट्र सरकार के एफआईआर के विरोध को आधारहीन बताया था. उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि 'महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है. बिहार पुलिस का अधिकार क्षेत्र इस मामले में जांच का है और बिहार पुलिस ने ही इस मामले में सबसे पहले एफआईआर दर्ज की है.' उन्होंने कहा है कि जांच में पटना पुलिस का क्षेत्राधिकार है और जांच पूरी होने के बाद ही क्षेत्राधिकार का सवाल उठाया जा सकता है. बता दें कि इसके पहले गुरुवार को ही बिहार सरकार और रिया चक्रवर्ती की ओर से भी लिखित जवाब दाखिल कराए गए हैं.
सुशांत सिंह ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, कई लोग इसे हत्या मानकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उनकी मौत के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के चलन को लेकर भी एक बहस छिड़ गयी है.