पटना: बिहार विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने आरक्षण विधेयक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण का दायरा बढ़ा है, इससे नौकरी का मार्ग आसान हुआ है. ये सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की वजह से हुआ है. जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, इसी तर्ज पर आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है.
मांझी और चिराग पर लगाया आरोप: सुरेंद्र राम ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये लोग दलित हैं लेकिन ये लोग नहीं चाहते हैं कि दलितों को आरक्षण मिले, इसलिए सदन में समर्थन करने के बजाय सवाल उठा रहे थे. मांझी और चिराग अपने जाति के लोगों को बढ़ते देखना नहीं चाहते हैं, वह तो अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान किसी एंगल से दलितों के नेता नहीं है.
नरेंद्र मोदी से की इस्तीफे की मांग: नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन वाली बात को लेकर चिराग और मांझी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है. इस पर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं, उनमें अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो सबसे पहले नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगे. नरेंद्र मोदी की वजह से ही दलितों को नौकरी नहीं मिल रही है क्योंकि वो सरकारी चीजों को बेच रहे हैं और चाह रहे हैं कि आरक्षण खत्म हो जाए.
"मोदी सरकार, सरकारी संस्था और सरकारी चीजों का निजीकरण कर रही है. सब कुछ बेचने का काम कर रही है, जिससे कि आरक्षण खत्म हो जाए. ना रहेगी बांस न बजेगी बांसुरी, मोदी यही चाहते हैं. अगर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी में नैतिकता बची हुई है, खुद को दलित मानते हैं तो मोदी से इस्तीफा मांगे."- सुरेंद्र राम, मंत्री, बिहार सरकार
पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि हम लोग पूरे तरीके से मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. एनडीए का कोई भी उम्मीदवार बिहार के लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा तो उसका जमानत जब्त होगा. महा गठबंधन की सरकार जो कहती है उसको पूरा करती है. सभी लोग जान गए हैं कि मोदी जुमला है, महंगाई इस कदर है कि लोकसभा चुनाव में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
"इस बार 2024 में महागठबंधन के हक में सारे वोट आने वाले हैं. सभी लोग ये बात जानते हैं कि महागठबंधन की सरकार जो कहती है वो करती है, एनडीए के लोग झुठे हैं, उनके वादे फेल हैं, जनता को इस सरकार में कोई लाभ नहीं मिल रहा. एनडीए के कोई भी प्रत्याशी बिहार में किसी भी सीट पर चुनाव लड़ेंगे तो जनता उनकी जमानत जब्त करेगी"- सुरेंद्र राम, मंत्री, बिहार सरकार
पढ़ें: Opposition Unity: '2024 में नरेंद्र मोदी सरकर को उखाड़ कर रसातल में भेजेंगे'- मंत्री सुरेंद्र राम