पटना(दानापुर): दानापुर में स्थानीय बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के सामने नये दावेदार खड़े हो गए हैं. इनके ही मण्डल अध्यक्ष रहे सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. दानापुर विधानसभा चुनाव में स्थानीय बीजेपी विधायक आशा सिन्हा तीन बार से लगातार जीत रही हैं. लेकिन इस बार इनका जितना आसान नहीं लग रहा है.
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन
वहीं, एक तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता सह मंडल अध्यक्ष रहे सुरेन्द्र चौरसिया बीजेपी को पटकनी देने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. यह लगातार जनसम्पर्क करते हुए बीजेपी विधायक के 15 सालों के हिसाब किताब मांगने में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी बागी उम्मीदवार दानापुर नगर परिसद से वार्ड सदस्य भी रहे हैं. जहां इनका भी जनता के बीच अच्छा लगाव समर्थन देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव आते ही नेताओं का दल बदल का खेल शुरू हो जाता है. वहीं, दानापुर बीजेपी विधायक का विरोध भी देखने को मिलता रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार बदलने की मांग करते हुये जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसी विरोध का फायदा उठाकर बीजेपी से बागी होकर सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया ने निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.