पटना: लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह गुरुवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हमारी पार्टी में मंथन चल रहा है अगर एनडीए में सम्मानित सीट हम लोगों को नहीं दिया जाएगा, तो इसका निर्णय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल हम एनडीए के अंग हैं.
'लोजपा के लिए असमंजस की स्थिति'
सुरजभान सिंह ने कहा कि फिलहाल जो हालात हैं. बिहार की कुल सीट में से 123 सीट जदयू और बीजेपी के लोग जीते हुए हैं, उनके सिटिंग विधायक हैं. उसके अलावा जो 120 सीट है उस पर भी उन दोनों पार्टियों के विधायक तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में हम लोगों के लिए स्थिति असमंजस की है, लेकिन हमें आशा है कि जब हम घटक दलों के साथ बैठेंगे तो यह मसला सुलझ जाएगा.
'चिराग लेंगे सीटों पर निर्णय'- सूरजभान
पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ भी अगर निर्णय लेना है गठबंधन को लेकर तो उसके लिए हम लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को कह दिया है, वह निर्णय सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही लेंगे. वहीं कुल मिलाकर लोजपा के सांसद चंदन सिंह ने सीट को लेकर जिस तरह का बयान दिया था. वहीं सूरजभान सिंह का बयान उससे अलग उलट लिखा और कहीं ना कहीं सूरजभान सिंह का कहना था कि जब हम सब घटक दल एक साथ बैठेंगे तो सीट शेयरिंग पर सकारात्मक बात होगी.