- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया सावन स्पेशल गाना 'बरसेला सावनवा' रिलीज के साथ वायरल होना शुरू हो गया है. रितेश पांडे का यह गाना 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है. इस गाने पर कई सारे रिल्स भी बनाए जा रहे हैं. यह गाना टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ तनु यादव की केमिस्ट्री लाजवाब है.
भोले की महिमा में मगन हुए रितेश: गाना बरसेला सावनवा को लेकर रितेश पांडे ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है. सावन का महीना बस उनके रंग में रंग जाने को हर श्रद्धालु चाहता है. भोले की महिमा में मगन सभी श्रद्धालुओं को हमारा यह गाना समर्पित है. उम्मीद करता हूं कि यह गाना सभी को पसंद आएगा और सभी का प्यार और आशीर्वाद यूं ही मिलता रहेगा.
प्रियंका सिंह की आवाज का चला जादू: गाने को रितेश पांडे ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. जिनका कहना है कि यह गाना उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा कि सावन का महीना खासकर माता और बहनों के लिए मां पार्वती की ओर से बेहद शुभ होता है. इसलिए मैं माताओं एवं बहनों से अपील करूंगी कि आप हमारे गाने को खूब सुने और अपने पूजन को सफल बनाएं.
एक से बढ़कर एक भोजपुरी सॉन्ग रिलीज: बता दें कि गाना बरसेला सावनवा को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है गीतकार आरआर पंकज हैं, संगीतकार विकी वॉक्स हैं. सावन के महीना में तमाम भोजपुरी कलाकार एक से बढ़कर एक गीत भोजपुरी दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं. रितेश पांडे का भी यह सावन का तीसरा गाना है. सावन महीने में चारों तरफ सावन गीत बजते रहता है और इस को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी कलाकार नया-नया सावन गीत रिलीज करते हैं.