ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'जिन दलों की उपयोगिता UPA में नहीं है उनके साथ बैठक करेंगे नरेंद्र मोदी'.. NDA की बैठक पर सुधाकर का तंज - बिहार पॉलिटिक्स

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई हैं. बीजेपी भी अपने पुराने साथियों को एकजुट करने में लगी है. दिल्ली में 18 जुलाई को एनडीए की होने वाली बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को भी निमंत्रण मिलने की जानकारी है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि दिल्ली जा रहे हैं या नहीं तो उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया.

सुधाकर सिंह, RJD विधायक
सुधाकर सिंह, RJD विधायक
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:36 PM IST

सुधाकर सिंह, RJD विधायक

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सभी दलों ने शुरू कर दी है. भाजपा विरोधी दल एकजुट होने के लिए लगातार बैठक कर ही है. आज सोमवार से बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक हो रही है. इन सबके बीच भाजपा भी एनडीए का कुनबा बढ़ाने का प्रयास कर रही है. 18 जुलाई को एनडीए की बैठक दिल्ली में बुलायी गयी है. बैठक में बिहार के छोटे-छोटे दलों को भी आमंत्रण दिया गया है. इस पर राजद नेता सुधाकर ने भाजपा पर कटाक्ष किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: NDA में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा! बोले- 'हर चीज बता दिया जाए जरूरी नहीं'

भाजपा का जनाधार खिसक चुका हैः NDA की बैठक पर RJD विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि भाजपा का जनाधार खिसक चुका है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पता चल चुका है. सुधाकर सिंह का कहना है कि भाजपा की जमीन खिसकने के कारण ही छोटे-छोटे दलों को अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रही है. सुधाकर सिंह का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सुधाकर सिंह पर भाजपा के करीबी होने का ठप्पा लगा है. नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी के कारण ऐसा माना जा रहा था कि वे भाजपा की ओर जा सकते हैं. पहले भी वो भाजपा में रह चुके हैं.

"9 साल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी को पता चला उनकी जमीन खिसक चुकी है. जो छोटे-छोटे दल बचे थे जिनकी उपयोगिता UPA में नहीं है उनके साथ नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे. तो जाहिर सी बात है कि कौन डरा है और कौन शेर है यह कल की बैठक से पता चल जाएगा"- सुधाकर सिंह, RJD विधायक

पुराने साथियों को एकजुट करने का प्रयासः बता दें कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा ने बिहार से चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आएलजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी को भी एनडीए में शामिल कराये जाने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि इन दोनों ही पार्टियों को आधिकारिक रूप से बैठक में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है.

सुधाकर सिंह, RJD विधायक

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सभी दलों ने शुरू कर दी है. भाजपा विरोधी दल एकजुट होने के लिए लगातार बैठक कर ही है. आज सोमवार से बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक हो रही है. इन सबके बीच भाजपा भी एनडीए का कुनबा बढ़ाने का प्रयास कर रही है. 18 जुलाई को एनडीए की बैठक दिल्ली में बुलायी गयी है. बैठक में बिहार के छोटे-छोटे दलों को भी आमंत्रण दिया गया है. इस पर राजद नेता सुधाकर ने भाजपा पर कटाक्ष किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: NDA में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा! बोले- 'हर चीज बता दिया जाए जरूरी नहीं'

भाजपा का जनाधार खिसक चुका हैः NDA की बैठक पर RJD विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि भाजपा का जनाधार खिसक चुका है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पता चल चुका है. सुधाकर सिंह का कहना है कि भाजपा की जमीन खिसकने के कारण ही छोटे-छोटे दलों को अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रही है. सुधाकर सिंह का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सुधाकर सिंह पर भाजपा के करीबी होने का ठप्पा लगा है. नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी के कारण ऐसा माना जा रहा था कि वे भाजपा की ओर जा सकते हैं. पहले भी वो भाजपा में रह चुके हैं.

"9 साल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी को पता चला उनकी जमीन खिसक चुकी है. जो छोटे-छोटे दल बचे थे जिनकी उपयोगिता UPA में नहीं है उनके साथ नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे. तो जाहिर सी बात है कि कौन डरा है और कौन शेर है यह कल की बैठक से पता चल जाएगा"- सुधाकर सिंह, RJD विधायक

पुराने साथियों को एकजुट करने का प्रयासः बता दें कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा ने बिहार से चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आएलजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी को भी एनडीए में शामिल कराये जाने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि इन दोनों ही पार्टियों को आधिकारिक रूप से बैठक में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.