पटनाः राजधानी में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो गया. जहां बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह सुधा बूथ संचालक विनय कुमार तिवारी को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. विनय तिवारी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के भाई थे.
सुधा बूथ संचालक की हत्या
गौरतलब है कि आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित सुधा बूथ संचालक विनय कुमार तिवारी दुर्गा मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जहां विनय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पैसे को लेकर हुआ विवाद
मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व 100 रुपये के चेंज करने को लेकर विवाद हुआ था. उसी कारण उनकी हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.