पटना: शनिवार को राजधानी पटना के होटल मौर्या में अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ओर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. दरअसल, अस्पताल में दुनिया की सबसे आधुनिक और उन्नत रोबोटिक तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की गई. मौके पर सर्जरी के बाद ठीक हो चुके 3 मरीज भी पहुंचे थे. उन्होंने कुर्सी से उठकर चल कर दिखाया.
अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ओर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन के कंसलटेंट ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 28 और 29 अगस्त को पटना में अनूप इंस्टीट्यूट ने बिहार में पहली बार 15 पेशेंट्स को विश्व के सबसे बेहतरीन रोबोटिक तकनीक द्वारा कुल्हा और घुटना प्रत्यारोपण किया. ऑपरेशन सफल रहा. उन्होंने बताया कि 12 दिन के अंदर पेशेंट ठीक होकर चलने लगे हैं और उनका दर्द खत्म हो गया है.
डॉक्टर ने दी जानकारी
डॉ. आशीष ने बताया कि एक मरीज को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि पेशेंट से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है. कम रुपये में पेशेंट को विश्वस्तरीय इलाज दिया जा रहा है. वहीं डॉ. शिल्पी ने कहा कि अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक से घुटना और कुल्हा की सर्जरी की सटीकता 95% से 100% तक बढ़ जाती है और मरीजों को दर्द भी कम होता है.
दिख रहे शानदार रिजल्ट
डॉ. शिल्पी की मानें तो मरीजों को जल्दी लाभ मिलता है इसलिए अस्पताल में कम समय तक रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके इंस्टिट्यूट ने पेंडेमिक के समय में बहुत ही शानदार इनीशिएटिव लिया है. मरीजों को अस्पताल में कम दिन बिताना पड़ता है जो कि आज के समय में बहुत ही जरूरी है. मरीज अस्पताल में आकर ज्यादा दिन समय नहीं बिताना चाहता है और अटेंडेंट्स को भी काफी दिक्कत होती है. सभी चीजों को देखते हुए यह सही समय पर शुरू किया गया है.