पटनाः सुपौल से आए छात्रों ने राजधानी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इनका आरोप था कि इंटर पास छात्रों के अंक प्रमाण पत्र, प्रोविजनल और औपबंधिक प्रमाण पत्र बोर्ड की ओर से विद्यालय को जारी नहीं किया गया है. जिससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
बोर्ड ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर छात्र
विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने आनंद किशोर के दफ्तर के सामने नारेबाजी की. बताया जाता है कि बारहवीं पास होने वाले छात्रों को अभी तक अंक प्रमाण पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र नहीं मिला है. जबकि स्कूल की ओर से छात्रों को बोर्ड ऑफिस की ओर से जारी किया गया प्रमाण पत्र दिया गया है. जिसे लेकर छात्र बोर्ड ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर हैं. छात्रों ने बताया कि कई दिनों से चक्कर काटने के बाद भी परेशानियों का हल नहीं निकला. इससे तंग आकर हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हंगामा कर रहे छात्रों ने आनंद किशोर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी पदाधिकारी ने इनकी समस्या नहीं सुनी. छात्रों ने कहा कि अंक प्रमाण पत्र, प्रोविजनल और औपबंधिक प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हम लोगों का भविष्य खराब हो रहा है.