पटना : मगध विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए हैं. फाइनल ईयर का रिजल्ट पेंडिंग होने पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
फाइनल ईयर का रिजल्ट पेंडिंग
दरअसल, मगध विश्वविद्यालय के 85 हजार छात्र का फाइनल ईयर का रिजल्ट पेंडिंग होने से छात्र नाराज हैं. प्रशासन पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. ऐसे में अपना भविष्य खतरे में देख मगध विश्वविद्यालय के खिलाफ तकरीबन 32 कॉलेजों के हजारों छात्र सड़क पर उतर गए.
सूबे में बेरोजगारी बढ़ी
आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा लंबित रिजल्ट को प्रकाशित नहीं करने के कारण सूबे में बेरोजगारी बढ़ गई हैं. वहीं आगे की पढ़ाई के लिए भी किसी कॉलेज में आवेदन नहीं कर सकते.
छात्रों केप्रतिनिधिमंडल को राजभवन भेजा गया
छात्र बुधवार को कारगिल चौक से राजभवन मार्च तक हजारों छात्रों ने सड़क पर हंगामा किया और जैसे ही रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर तक पहुंचे तो भारी संख्या में तैनात पुलिसवालों ने छात्रों को रोक दिया और 6 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन भेजा गया.