ETV Bharat / state

आज कोटा से पटना, मधुबनी और दरभंगा के बच्चों की वापसी, 2 स्पेशल ट्रेन होगी रवाना - coronavirus in patna

कोटा से स्टूडेंट्स की वापसी के क्रम में आज भी दो ट्रेन बिहार जाएगी. कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के मुताबिक एक ट्रेन कोटा से दरभंगा जाएगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दानापुर जाएगी. इसमें सुबह दरभंगा और मधुबनी के बच्चें जाएंगे. वहीं, शाम को पटना के बच्चों की वापसी होगी.

कोटा से पटना
कोटा से पटना
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:35 AM IST

कोटा/पटना : कोचिंग स्टूडेंट्स की वापसी के क्रम में आज भी दो ट्रेन बिहार आएगी. इसमें एक ट्रेन कोटा से दरभंगा आएगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दानापुर आएगी. दोनों ट्रेनों में 24 कोच होंगे. इसमें 18 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआर शामिल है.

कोटा से आज स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना होंगे स्टूडेट्स

कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन 09823 सुबह 11 बजे कोटा से रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई दरभंगा जाएगी. ये ट्रेन मंगलवार सुबह 6:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. कोटा से चलने के बाद ट्रेन का कोई भी स्टॉपेज नहीं रखा गया है.

पढ़ें: दरभंगा : मनरेगा योजना की तहत रोजगार मिलने से मजदूरों में खुशी

सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के मुताबिक दानापुर के लिए भी ट्रेन कोटा से रवाना होगी. कोटा से सोमवार रात 9 बजे रवाना होने वाली ये ट्रेन मंगलवार दोपहर 12:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई दानापुर जाएगी.

patna
कोटा से रविवार को रवाना हुई थी स्पेशल ट्रेन

950 स्टूडेंट्स को लेकर गया रवाना हुई ट्रेन
बता दें कि कोटा से गया के लिए स्पेशल ट्रेन (संख्या-09817) में करीब 950 स्टूडेंट रवाना हुए हैं. ये ट्रेन रविवार रात 9 बजे कोटा से रवाना हुई, जो सोमवार दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी. ट्रेन में अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और नवादा के स्टूडेंट्स को बैठाया गया है.

patna
कोटा से रविवार को अपने घर रवाना हुए थे स्टूडेंट्स

कोटा में ऑटो चालक जमकर कूट रहे चांदी
जिला प्रशासन लॉकडाउन के समय करीब 75 ऑटो चालकों को अनुमति दी है. ये इमरजेंसी के समय मरीजों को ले जा सकते हैं, लेकिन अब कोचिंग स्टूडेंट्स की ट्रेनें रवाना हो रही है, तो इनको स्टेशन पहुंचाने के लिए ऑटो चालकों को नहीं रोका जा रहा है. इसका भी फायदा ऑटो चालक उठा रहे हैं. वो कोचिंग स्टूडेंट से किराए से कई गुना ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई स्टूडेंट्स से 10 किलोमीटर चलने के 500 रुपये तक ले लिए गए हैं.

कोटा/पटना : कोचिंग स्टूडेंट्स की वापसी के क्रम में आज भी दो ट्रेन बिहार आएगी. इसमें एक ट्रेन कोटा से दरभंगा आएगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दानापुर आएगी. दोनों ट्रेनों में 24 कोच होंगे. इसमें 18 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआर शामिल है.

कोटा से आज स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना होंगे स्टूडेट्स

कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन 09823 सुबह 11 बजे कोटा से रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई दरभंगा जाएगी. ये ट्रेन मंगलवार सुबह 6:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. कोटा से चलने के बाद ट्रेन का कोई भी स्टॉपेज नहीं रखा गया है.

पढ़ें: दरभंगा : मनरेगा योजना की तहत रोजगार मिलने से मजदूरों में खुशी

सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के मुताबिक दानापुर के लिए भी ट्रेन कोटा से रवाना होगी. कोटा से सोमवार रात 9 बजे रवाना होने वाली ये ट्रेन मंगलवार दोपहर 12:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई दानापुर जाएगी.

patna
कोटा से रविवार को रवाना हुई थी स्पेशल ट्रेन

950 स्टूडेंट्स को लेकर गया रवाना हुई ट्रेन
बता दें कि कोटा से गया के लिए स्पेशल ट्रेन (संख्या-09817) में करीब 950 स्टूडेंट रवाना हुए हैं. ये ट्रेन रविवार रात 9 बजे कोटा से रवाना हुई, जो सोमवार दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी. ट्रेन में अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और नवादा के स्टूडेंट्स को बैठाया गया है.

patna
कोटा से रविवार को अपने घर रवाना हुए थे स्टूडेंट्स

कोटा में ऑटो चालक जमकर कूट रहे चांदी
जिला प्रशासन लॉकडाउन के समय करीब 75 ऑटो चालकों को अनुमति दी है. ये इमरजेंसी के समय मरीजों को ले जा सकते हैं, लेकिन अब कोचिंग स्टूडेंट्स की ट्रेनें रवाना हो रही है, तो इनको स्टेशन पहुंचाने के लिए ऑटो चालकों को नहीं रोका जा रहा है. इसका भी फायदा ऑटो चालक उठा रहे हैं. वो कोचिंग स्टूडेंट से किराए से कई गुना ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई स्टूडेंट्स से 10 किलोमीटर चलने के 500 रुपये तक ले लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.