पटना: प्रदेश में एकमात्र विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय ही है जिसे एसोसिएशन ऑफ कॉमन वेल्थ यूनिवर्सिटी का मेंबरशिप प्राप्त है. ऐसे में अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विश्वविद्यालय को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाने के लिए पहल शुरू कर दी है. इस बाबत इंटरनेशनल सेल का गठन किया गया है और यह सेल काफी सक्रिय है.
ये भी पढ़ें: बिहार में 22 फरवरी को पेश होगा बजट, नगर विकास की योजनाओं पर सरकार का जोर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान
विश्वविद्यालय प्रबंधन का प्रयास है कि जिस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर पटना विश्वविद्यालय की पहचान है. उसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान मिले और इसको लेकर विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षित करने को लेकर कई प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं.
![Patna University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-pu-me-international-cell-ho-gya-hi-sakriya-pkg-7204423_16022021193207_1602f_1613484127_816.jpg)
"कुलपति द्वारा इंटरनेशनल सेल का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक विदेशी छात्र पटना विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षित हो और यहां आकर दाखिला लें. इससे पटना विश्वविद्यालय का इंटरेक्शन ग्लोबल लेवल पर होगा. इंटरनेशनल सेल इस बात पर काम कर रहा है कि विदेशी छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया कैसे सरल की जाए और इनके लिए फीस स्ट्रक्चर क्या होगा. पटना विश्वविद्यालय को एसोसिएशन ऑफ कॉमन वेल्थ यूनिवर्सिटी का मेंबरशिप प्राप्त है. ऐसे में इंटरनेशनल सेल इस पर भी काम कर रहा है कि कैसे यहां के रिसर्चस, शिक्षक और छात्र अधिक से अधिक लाभान्वित हो"- डॉ. एनके झा, डीन, पटना विश्वविद्यालय
![Patna University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-pu-me-international-cell-ho-gya-hi-sakriya-pkg-7204423_16022021193207_1602f_1613484127_887.jpg)
![Patna University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-pu-me-international-cell-ho-gya-hi-sakriya-pkg-7204423_16022021193207_1602f_1613484127_717.jpg)
अधिकतम 2 छात्र का नामांकन
कुलपति ने बताया कि उनका प्रयास है कि शुरुआती दौर में एक देश से अधिकतम 2 छात्र का ही विश्वविद्यालय में नामांकन हो. उन्होंने कहा कि आगे इस बारे में और कुछ निर्णय लिया जाएगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी.