पटना: दानापुर अंतर्गत खगौल के जगत नारायण रोड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने किया. इस मौके पर खगौल के छात्रों ने रक्तदान किया.
वहीं छात्रों ने बताया कि वो गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान कर रहे हैं ताकि जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया हो सके. इस मातारानी सहयोग रक्तदान शिविर में सांसद राम कृपाल यादव भी पहुंचे. सभी रक्तदाताओं को सांसद ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत ही बढ़िया काम है. उन्होंने कहा कि कहा कि आज के दिन रक्तदान करना बहुत महत्वपूर्ण काम है.
ये भी पढ़ें:- BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
बीजेपी नेता भाई सनोज यादव रहे मौजूद
पटना के आईजीएमएस ब्लड बैंक के मेडिकल स्टाफ की टीम ने ब्लड क्लेक्ट किया. इस अवसर पर बीजेपी के नेता भाई सनोज यादव भी मौजूद रहे.