ETV Bharat / state

Patna News: हड़ताल पर डीआरसीसी कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, छात्रों का नहीं बन रहा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना में इन दिनों छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल डीआरसीसी कार्यालय में राज्य भर के कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर बैठे हैं. जिससे सरकारी कामों में बाधा हो रही है.

कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर
कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:48 PM IST

डीआरसीसी कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल

पटनाः बिहार के डीआरसीसी कार्यालय में राज्य भर के कर्मी हड़ताल पर हैं. जिस कारण से छात्रों को डीआरसीसी कार्यालय पहुंचने के बाद निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने डीआरसीसी कार्यालय पहुंच कर जायजा लिया तो पता चला कि बिहार विकास मिशन के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. छात्र अपना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए डीआरसीसी कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन काउंटर खाली होने के कारण कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसे में छात्रों में काफी नाराजगी है.

ये भी पढ़ेंः 'सर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिए थे, अब 8% ब्याज लिया जा रहा है', CM ने वित्त मंत्री को लगाया फोन

छात्रों को रही परेशानीः छात्र रोहित कुमार ने बताया कि वो पटना जिले के कृष्णा नगर का रहने वाला हैं. 2 दिन से डीआरसीसी कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन ऑपरेटर हड़ताल पर है जिस कारण से उनका स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई नहीं हो पा रहा है. हड़ताल टूटेगी ये भी पता नहीं चल रहा. सहरसा से पटना डीआरसीसी कार्यालय पहुंचे अमित कुमार ने कहा कि मुझे पता चला था कि इन लोगों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो जाएगी, लेकिन जब हम कार्यालय पहुंचे तो ये हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जिस कारण से मेरे कार्ड का अप्लाई नहीं हो पाया है. इसे हम लोगों को परेशानी हो रही है.

"सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में ही पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ दिया जाएगा. पता करके ही हम अप्लाई करने के लिए पहुंचे हुए हैं. लेकिन जब तक कंप्यूटर ऑपरेटर अपना हड़ताल खत्म नहीं करेंगे तब तक हम लोगों का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई नहीं हो पाएगा. ना ही हम को लाभ मिल पाएगा"- अमित कुमार, छात्र

कंप्यूटर ऑपरेटर की क्या है मांगः वहीं, हड़ताल पर बैठी कंप्यूटर ऑपरेटर किशोरी कुमारी ने कहा कि सरकार हम लोगों की मांगों की अनदेखी कर रही है. जिस कारण से हम लोगों के साथ-साथ छात्रों के भी परेशानी हो रही है. हम लोग नहीं चाहते हैं कि छात्रों की परेशानी हो लेकिन हम लोग रोजी-रोटी के लिए काम कर रहे हैं और रोजी-रोटी पर हैं ग्रहण डाला जा रहा है. बिहार विकास निगम के द्वारा हम लोगों की जो सिक्योरिटी मनी जमा है वह भी वापस नहीं की जा रही है. जो कमेटी बनाई गई है वह कंप्यूटर ऑपरेटर पर लागू नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए सरकार को हम लोगों की मांग को पूरी करनी होगी.

"हम लोग कई बार बिहार विकास निगम को लिखित में शिकायत कर चुके हैं. जिले से सैकड़ों मील दूर काम करने के लिए भेज दिया गया है, हमारे मानदेय में 10, 000 की बढ़ोतरी की जाए. जिले के आस पास में हम लोगों का हस्तांतरण किया जाए"- विभूति नारायण सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर

सिंगल विंडो कर्मचारी हड़ताल परः बता दें कि बिहार विकास निगम के सिंगल विंडो कर्मचारी हड़ताल पर है और अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर के कई दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस कारण से डीआरसीसी कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है इन लोगों का कहना है कि अगर बिहार विकास निगम हम लोगों की मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाएंगे.

किसे मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभः वहीं, डीआरसीसी में कार्यरत नवल किशोर ने जानकारी दिया कि सरकार का मकसद है कि बिहार के जो छात्र आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उनको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसका लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं. पैसा वहीं दिया जाएगा जो संस्था सही हो फर्जी नहीं हो. छात्रों के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का आवेदन दिया जा रहा है उन पर जांच कराकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है.

डीआरसीसी कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल

पटनाः बिहार के डीआरसीसी कार्यालय में राज्य भर के कर्मी हड़ताल पर हैं. जिस कारण से छात्रों को डीआरसीसी कार्यालय पहुंचने के बाद निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने डीआरसीसी कार्यालय पहुंच कर जायजा लिया तो पता चला कि बिहार विकास मिशन के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. छात्र अपना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए डीआरसीसी कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन काउंटर खाली होने के कारण कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसे में छात्रों में काफी नाराजगी है.

ये भी पढ़ेंः 'सर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिए थे, अब 8% ब्याज लिया जा रहा है', CM ने वित्त मंत्री को लगाया फोन

छात्रों को रही परेशानीः छात्र रोहित कुमार ने बताया कि वो पटना जिले के कृष्णा नगर का रहने वाला हैं. 2 दिन से डीआरसीसी कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन ऑपरेटर हड़ताल पर है जिस कारण से उनका स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई नहीं हो पा रहा है. हड़ताल टूटेगी ये भी पता नहीं चल रहा. सहरसा से पटना डीआरसीसी कार्यालय पहुंचे अमित कुमार ने कहा कि मुझे पता चला था कि इन लोगों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो जाएगी, लेकिन जब हम कार्यालय पहुंचे तो ये हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जिस कारण से मेरे कार्ड का अप्लाई नहीं हो पाया है. इसे हम लोगों को परेशानी हो रही है.

"सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में ही पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ दिया जाएगा. पता करके ही हम अप्लाई करने के लिए पहुंचे हुए हैं. लेकिन जब तक कंप्यूटर ऑपरेटर अपना हड़ताल खत्म नहीं करेंगे तब तक हम लोगों का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई नहीं हो पाएगा. ना ही हम को लाभ मिल पाएगा"- अमित कुमार, छात्र

कंप्यूटर ऑपरेटर की क्या है मांगः वहीं, हड़ताल पर बैठी कंप्यूटर ऑपरेटर किशोरी कुमारी ने कहा कि सरकार हम लोगों की मांगों की अनदेखी कर रही है. जिस कारण से हम लोगों के साथ-साथ छात्रों के भी परेशानी हो रही है. हम लोग नहीं चाहते हैं कि छात्रों की परेशानी हो लेकिन हम लोग रोजी-रोटी के लिए काम कर रहे हैं और रोजी-रोटी पर हैं ग्रहण डाला जा रहा है. बिहार विकास निगम के द्वारा हम लोगों की जो सिक्योरिटी मनी जमा है वह भी वापस नहीं की जा रही है. जो कमेटी बनाई गई है वह कंप्यूटर ऑपरेटर पर लागू नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए सरकार को हम लोगों की मांग को पूरी करनी होगी.

"हम लोग कई बार बिहार विकास निगम को लिखित में शिकायत कर चुके हैं. जिले से सैकड़ों मील दूर काम करने के लिए भेज दिया गया है, हमारे मानदेय में 10, 000 की बढ़ोतरी की जाए. जिले के आस पास में हम लोगों का हस्तांतरण किया जाए"- विभूति नारायण सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर

सिंगल विंडो कर्मचारी हड़ताल परः बता दें कि बिहार विकास निगम के सिंगल विंडो कर्मचारी हड़ताल पर है और अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर के कई दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस कारण से डीआरसीसी कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है इन लोगों का कहना है कि अगर बिहार विकास निगम हम लोगों की मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाएंगे.

किसे मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभः वहीं, डीआरसीसी में कार्यरत नवल किशोर ने जानकारी दिया कि सरकार का मकसद है कि बिहार के जो छात्र आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उनको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसका लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं. पैसा वहीं दिया जाएगा जो संस्था सही हो फर्जी नहीं हो. छात्रों के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का आवेदन दिया जा रहा है उन पर जांच कराकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.