पटना: पटना युनिवर्सिटी कैंपस का माहौल एक बार फिर से गर्म हो गया. इन दिनों विभिन्न छात्र संगठनों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. छात्रसंघ कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बगल में हिटलर की फोटो लगे होने पर छात्र आक्रोशित हो उठे.
पूरा मामला
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में हिटलर की तस्वीर लगाई गई थी, जिसको लेकर विभिन्न छात्र संघों ने कड़ा विरोध जताया. छात्रों ने तस्वीर हटाने की मांग की. गुस्साई छात्राओं ने मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की.
मांग पर हटाई फोटो
मामला बढ़ता देख पीयू प्रशासन ने अविलंब छात्रसंघ कार्यालय में जाकर तस्वीर तो हटा दी. लेकिन, छात्र संघ के छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी था. आक्रोशित छात्र संघ की माने तो वे लोग वर्तमान छात्र संघ की टीम पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
कुलसचिव का बयान
वहीं, इस मसले पर पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि छात्रसंघ कार्यालय में जाकर हिटलर की तस्वीर हटा दी गई है. इसके लिए एक जांच कमेटी भी बनाई गई हैं. जल्द कार्रवाई की जाएगी.