पटना: मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ओरियन्टल कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामें के दौरान छात्रों ने कॉलेज के प्रचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उग्र प्रदर्शन कर आगजनी भी की.
दरअसल, छात्रों का आरोप है कि जब कॉलेज में सीट कम थी तो उन्हें अधिक फॉर्म क्यों बेचे गए. कॉलेज प्रशासन पिछले चार दिनों से बे वजह उन्हें परेशान कर रहे हैं. परिजन से लेकर छात्र तक हर कोई प्रशासन से जवाब मांग रहा है. बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी. जिसके बाद छात्र सड़क पर उतर आए और उग्रप्रदर्शन कर हंगामा किया. वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल से इस्तीफे की भी मांग की.
फिर लिया जाएगा नामांकन
छात्रों का उग्र रूप और अशोक राज पथ पर आगजनी को देख कॉलेज प्रशासन हरकत में आई. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरक्षित सीट पर नामांकन लेने के लिए कॉलेज कर्मियों को आदेश दिया. प्रशासन ने बताया कि ओरियन्टल कॉलेज माइनॉरिटी में होने के कारण यहा ऑनलाइन नामंकन की व्यवस्था नहीं है और सीट भी सीमित है. लेकिन जितने भी सीट हैं उसमें नामांकन लिया जाएगा.