पटना: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का परिणाम आईआईटी दिल्ली ने शुक्रवार को घोषित कर दिया है. पटना एनआईटी के छात्र आभाष राय ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है. साथ ही इस परीक्षा में बेगूसराय के गौरव कुमार को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में देश में प्रथम स्थान मिला है.
यूपी के रहने वाले है आभाष
आभाष को 100 में 87.33 अंक मिले हैं. आभाष राय बलिया के नारायणपुर के रहने वाले हैं. आभाष के पिता भूपेंद्र नाथ राय एक किसान हैं और मां हाउसवाइफ है. आभाष ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई नारायणपुर बलिया में ही रहकर की है. इसके बाद वह मां और भाई के संग पटना आ गए. पटना से ही दोनों भाइयों ने दसवीं के बाद की पढ़ाई पूरी की.
पटना NIT से कर रहे हैं पढ़ाई
इसके बाद आभाष ने पटना एनआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में नामांकन लिया. वर्तमान में आभाष पटना एनआईटी के फाइनल ईयर के छात्र हैं और कॉलेज के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में रहते हैं. आभाष ने बताया कि वह आगे चलकर रिसर्च पर फोकस करना चाहते हैं.
बेगूसराय के रहने वाले हैं गौरव
वहीं, गौरव बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर चालीस गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम फुलेंद्र कुमार और मां का नाम वीणा देवी हैं. गौरव ने बताया कि उन्हें 76.67 प्रतिशत अंक मिले हैं.
धनबाद से पूरी की इंजीनियरिंग
गौरव ने 10वीं की परीक्षा डुमरी स्थित विकास विद्यालय से पास की, जबकि इंटर की पढ़ाई बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय से ही की है. उन्होंने आइएसएम, धनबाद से इंजीनियरिंग करने के बाद गेट की परीक्षा दी थी.