पटना: बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के पीरबहोर थाने (Pirbahor Police Station) के कैंपस की है. यहां मोबाइल फोन की छिनतई (Mobile Phone Theft) में गिरफ्तार हुए बीएन कॉलेज (BN College) के छात्र सुधांशु कुमार उर्फ छोटू फरार हो गया. पुलिस इस पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें - सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार
सुधांशु मूल रूप से जहानाबाद के नवगढ़ इलाके के रहने वाले निरंजन उर्फ नीरज शर्मा का बेटा है और बीएन कॉलेज छात्रावास के कमरा नंबर 92 में रह कर पढ़ाई करता था. इसने 17 अगस्त को बीएन कॉलेज कैंपस में एक छात्र से मोबाइल देखने के लिए मांगा था और भागने लगा था.
हालांकि, इस दौरान पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गई और सुधांशु को उसके एक अन्य साथी आलमगंज निवासी साहिल कुमार के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही छात्र के बयान के आधार पर केस भी दर्ज कर लिया और जेल भेजने की तैयारी हो ही रही थी. इसी बीच सुधांशु ने शौचालय जाने का बहाना बनाया और शौचालय में हथकड़ी को सरका कर पीएमसीएच कैंपस से फरार हो गया.
बता दें कि सुधांशु के पुलिस हिरासत से भागने के बाद एक केस और दर्ज किया गया है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद भी मामले की जांच करने के लिए पीरबहोर थाना पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मोबाइल छिनतई के आरोप में पकड़े गये दो में से एक आरोपी फरार हो गया है. सुधांशु के पुलिस हिरासत से भागने के बाद एक केस और दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें - गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत